बिहार: लोग खरीद रहे थे होली का सामान, ट्रक ने कुचल दिया, 7 की मौत, 50 घायल

बिहार के नालंदा जिले में रविवार को एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर 7 लोगों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. इस हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 28 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST
  • बिहार के नालंदा जिले की घटना
  • 7 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

बिहार के नालंदा जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर 7 लोगों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस दुर्घटना में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. सीएम नीतीश कुमार ने दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है.

ये सड़क हादसा नालंदा के तेलहड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले तेलहड़ा बाजार में हुआ. रविवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने 7 लोगों को कुचल दिया. दरअसल, होली का सामान खरीदने की वजह से बाजार में भीड़ भी थी. इस हादसे में मारे गए सभी लोग होली का सामान खरीदने बाजार आए थे. तभी एक अनियंत्रित ट्रक एक दुकान की तरफ से घुसता चला आया और सभी को रौंद दिया. इससे 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

Advertisement

दोषी ट्रक ड्राइवर का लाइसेंस रद्द होगा!

बिहार में बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए पिछले महीने बिहार सरकार ने एक अहम फैसला लिया था. सरकार ने सड़क दुर्घटना में दोषी पाए जाने पर ड्राइवर का लाइसेंस और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रद्द करने का फैसला लिया था. हो सकता है कि इस मामले में भी ट्रक ड्राइवर का लाइसेंस रद्द कर दिया जाए. बिहार में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. पिछले महीने ही कटिहार में एक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी.

क्या कहते हैं आंकड़े?

25 मार्च को ही सड़क दुर्घटनाओं और उनमें होने वाली मौतों को लेकर सरकार से संसद में सवाल पूछा गया था. जिसका जवाब लोकसभा में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिया था. सड़क हादसों और उनमें जान गंवाने वालों के सबसे ताजा आंकड़े 2019 तक के हैं. सरकार ने बताया था कि 2019 में देशभर में 4,49,002 सड़क हादसे हुए थे, जिसमें 1,51,113 लोगों की जान गई थी. ये आंकड़ा 2018 की तुलना में कम है. 2018 में 4,67,044 सड़क दुर्घटनाओं में 1,51,417 लोगों की मौत हुई थी.

Advertisement

हालांकि, बिहार में इसका उल्टा है. यहां सड़क हादसे और इसमें जान गंवाने वालों की संख्या हर साल बढ़ती ही जा रही है. बिहार में 2017 में 8,855 सड़क दुर्घटनाओं में 5,554 लोगों की मौत हुई थी. ये आंकड़ा 2019 में बढ़ गया. 2019 में राज्य में 10,007 सड़क दुर्घटनाओं के मामले दर्ज किए गए, जिनमें 7,205 की जान गई. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement