पटना: RJD दफ्तर में 6 टन की लालटेन बनकर तैयार, उद्घाटन के लिए लालू का इंतजार

बिहार उपचुनाव में आरजेडी (RJD) की हार के बाद, पार्टी कार्यालय में आरजेडी का चुनाव चिन्ह यानी लालटेन की स्थापना की गई है. 6 टन की यह लालटेन पूरी तरीके से राजस्थान के पत्थरों से बनी हुई है.

Advertisement
आरजेडी पार्टी कार्यालय में 6 टन की लालटेन की स्थापना की गई है आरजेडी पार्टी कार्यालय में 6 टन की लालटेन की स्थापना की गई है

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 22 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST
  • पत्थर से बनी है 6 टन की लालटेन
  • 23 या 24 नवंबर को हो सकता है उद्घाटन

बिहार उपचुनाव में आरजेडी (RJD) भले ही दोनों सीटों पर चुनाव हार गई हो मगर पार्टी के उत्साह में जरा भी कमी नहीं आई है. इसी कड़ी में अब पार्टी कार्यालय में आरजेडी के चुनाव चिन्ह यानी कि लालटेन की स्थापना की गई है.

दिलचस्प बात यह है कि पटना स्थित पार्टी कार्यालय में जिस लालटेन की स्थापना की गई है उसका वजन 6 टन है. 6 टन की यह लालटेन पूरी तरीके से राजस्थान के पत्थरों से बनी हुई है. इसे पार्टी कार्यालय के मुख्य द्वार पर स्थापित किया गया है.

Advertisement

पार्टी सुप्रीमो करेंगे उद्घाटन

इस लालटेन की स्थापना तो कर दी गई है, लेकिन इसका उद्घाटन अभी नहीं किया गया है. इस लालटेन के उद्घाटन के लिए पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का इंतजार किया जा रहा है, जो 23 नवंबर को पटना में होंगे.

चारा घोटाले के एक मामले में पटना की विशेष सीबीआई अदालत के द्वारा समन किए जाने पर आरजेडी सुप्रीमो 23 नवंबर को पटना में होंगे और कोर्ट में उनकी पेशी होगी. माना जा रहा है कि 23 नवंबर या फिर 24 नवंबर को लालू इस लालटेन का उद्घाटन करेंगे.

तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार में लौटने वाले उजाले का प्रतीक है लालटेन

इतनी बड़ी और भारी लालटेन लगाए जाने पर, आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि “एनडीए सरकार ने बिहार का भविष्य को अंधकार में धकेल दिया है और इसी कारण से प्रकाश फैलाने के लिए तेजस्वी यादव ने लालटेन की स्थापना करवाई है, जो कि तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार में लौटने वाले उजाले का प्रतीक है. पार्टी कार्यालय के अंदर काम चल रहा है इसीलिए फिलहाल पार्टी दफ्तर के बाहर पर्दा लगाया गया है.” 

Advertisement

उद्घाटन से पहले छिपाई जा रही है लालटेन

फिलहाल, आरजेडी दफ्तर में आगंतुकों की एंट्री बंद हो गई है. पत्थर से बनी इस लालटेन को काफी गोपनीय तरीके से स्थापित किया गया है और पार्टी कार्यालय के बाहर बड़े-बड़े कपड़े लगाए गए हैं, ताकि उद्घाटन से पहले इस अनोखी लालटेन को कोई अंदर देख ना सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement