पटना में एक घर से मिले 4 बम, जांच में जुटी पुलिस

पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र में एक घर से 4 बमों की बरामदी से सनसनी फैल गई है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घर पर दबिश दी और एक बंद घर से ये चार बम बरामद किए. बरामद हुए बमों में 2 कैन बम और दो देशी हैं. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Getty Images) सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Getty Images)

सुजीत झा

  • पटना,
  • 10 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

  • बमों की बरामदी से सनसनी फैली
  • गुप्त सूचना के आधार पर हुई तलाशी

पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र में एक घर से 4 बमों की बरामदी से सनसनी फैल गई है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घर पर दबिश दी और एक बंद घर से ये चार बम बरामद किए. बरामद हुए बमों में 2 कैन बम और दो देशी हैं. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि पटना में उस समय अधिकारी सकते में आ गए, जब पता चला कि एक मकान में जिंदा बम रखे हुए हैं. इतनी संख्‍या में बम बरामद होने की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए.

बम वाले घर में बम स्कावॉयड टीम के अधिकारी भी जांच को पहुंचे हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब तक बम स्कवॉयड टीम जांच नहीं कर लेती, कोई अंदर नहीं जा सकता है.

चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

बम बरामद किए जाने की खबर ऐसे समय सामने आई है जब अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का शनिवार को आए फैसले के मद्देनजर बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के सभी क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है.

चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच पटना के कुछ क्षेत्रों में आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है. बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में पैनी नजर रखने का निर्देश संबंधित जिलाधिकारियों को दिया गया है. राजधानी पटना सहित राज्य के सभी जिलों में सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है. चौक-चौराहों के साथ सार्वजनिक स्थलों पर खास नजर रखी जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement