सुशील मोदी ने उठाया धारा 370 का मुद्दा, JDU बोली- करेंगे विरोध

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का एक ट्वीट चर्चा में है. इस ट्वीट जरिए इशारों ही इशारों में सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से धारा 370 पर पुन: विचार करने की अपील की है. इस मुद्दे पर बिहार सरकार के मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि 370 के मुद्दे पर जेडीयू का रुख स्पष्ट है और इसका कोई भी समझौता नहीं होगा.

Advertisement
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 28 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का एक ट्वीट चर्चा में है. इस ट्वीट जरिए इशारों ही इशारों में सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से धारा 370 पर पुन: विचार करने की अपील की है. इस मुद्दे पर बिहार सरकार के मंत्री श्याम रजक ने कहा कि 370 के मुद्दे पर जेडीयू का रुख स्पष्ट है और इसका कोई भी समझौता नहीं होगा.

Advertisement

जनता दल युनाइटेड के नेता श्याम रजक ने कहा कि अगर संसद में इसको लेकर कोई मुद्दा उठाता है तो जदयू इसका पुरजोर विरोध करेगी. वहीं लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता और विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि 370 के मुद्दे पर हम जदयू के रुख का स्वागत करते हैं.

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट किया, 'पुलवामा आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं की गिरफ्तारी, उनकी सिक्युरिटी वापस लेना और टेरर फंडिंग जैसे मामलों में कड़ी पूछताछ का असर है कि 30 साल में पहली बार भारत के गृहमंत्री की कश्मीर यात्रा पर किसी अलगाववादी संगठन ने घाटी में बंद का आह्वान करने की जुर्रत नहीं की.'

उन्होंने कहा, 'हाल के संसदीय चुनाव में कश्मीर से धारा 370 को हटाने और अलगाववाद पर कड़े रुख के लिए जनादेश मिला है. ऐसे में  इस मुद्दे पर परंपरागत नरम रुख रखने वाले दलों को भी पुनर्विचार करना चाहिए. कश्मीर नीति की पहली सफलता के लिए गृहमंत्री अमित शाह को बधाई. '

Advertisement

For latest update  on mobile SMS to 52424 . for Airtel , Vodafone and idea users . Premium charges apply !!

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement