MP के सिवनी जिले से बैंक की ब्रांच से फर्जी चेक के जरिए एक करोड़ सत्तर लाख रुपये के भुगतान का मामला सामने आया है. बैंक मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है, इस मामले का खुलासा आश्चर्यजनक तरीके से हुआ है.
प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images
दरअसल, यह मामला सिवनी जिले का है, इस पूरे मामले में तीन अलग-अलग लोगों ने बिहार की फर्म के चेक अपने खातों में भुगतान के लिए लगाए और बैंक की ओर से भुगतान कर भी दिया गया, इसके बाद बिहार के पाटलिपुत्र कैनरा बैंक की ब्रांच से सिवनी ब्रांच को जानकारी दी गई.
प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images
दी गई जानकारी में बताया गया कि जिन चेक के एवज में भुगतान किया गया है वो फर्जी हैं क्योंकि उन नंबरों के चेक तो बिहार की ब्रांच में रखे हुए हैं, इसके बाद सिवनी ब्रांच के मैनेजर ने सिवनी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने उन तीन लोगों को हिरासत में लिया है जिनके खातों में चेक से भुगतान हुआ.
प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images
पुलिस की पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि उन्हें ये चेक किसी और ने अपने बैंक अकाउंट में जमा करने और रकम निकालकर वापस देने के लिए कहा था, बदले में एक पर्सेंट कमीशन मिला है. पुलिस अब चेक देने वाले मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है.
प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images
सिवनी कोतवाली के थाना प्रभारी, महादेव नागोतिया ने बताया है कि बैंक मैनेजर ने लिखित शिकायत दी थी कि तीन चेक की क्लोनिंग करके 1 करोड़ 70 लाख की राशि निकाल ली गई है. प्रथम दृष्टया धारा 420, 34 का अपराध पंजीबद्ध किया गया और तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images
उन्होंने बताया कि तीन चेक हैं, इसमें किसी अज्ञात व्यक्ति ने तीन चेक ऐसे लोगों जिनका पहले से ही बैंक की ब्रांच में अकाउंट है और अकाउंट में बड़ा लेनदेन होता रहता है, उनको कमीशन का प्रलोभन देकर बोला गया कि उनको टैक्स की दिक्कत है.
प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images
इसके बाद ये घटना घटित हुई है. इन लोगों को बताया गया कि चेक लगाकर राशि वापस करनी है. फिलहाल तीनों लोगों को पकड़ लिया गया है, इनसे पूछताछ जारी है. इसमें मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है.
प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images