Advertisement

बिहार

Raxaul: माता का मंदिर बंद, फिर भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे भक्त, गेट पर ही पूजा

aajtak.in
  • 23 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST
  • 1/5

बिहार विधानसभा चुनाव के साथ दुर्गा पूजा भी चल रही है. नामांकन और पहले ही चरण की रैलियों से पहले कई नेता कोविड 19 के शिकार हो चुके हैं. वहीं भक्तों का माता के दर पर जाना जरूरी है तो क्या ऐसे में भक्त कोरोना से बच पाएंगे. त्योहार को लेकर नेपाल सरकार ने भी कई दिशा निर्देश जारी किए हैं. उसके बावजूद भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं. (इनपुट-गणेश शंकर)

  • 2/5

बिहार में भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर से लोगों को आने-जाने की छूट दे दी गई है पर नेपाल ने अभी भी सख्ती जारी रखी है. जिससे बॉर्डर पर आम लोगों और सुरक्षाकर्मी के बीच तनाव है. उसके बाद भी नेपाल के बीरगंज स्थित प्रसिद्ध गहवा माई मंदिर के दर्शन-पूजन के लिए बड़ी संख्या में बिहार सहित विभिन्न जगहों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मंदिर बंद है, उसके बावजूद मंदिर गेट पर ही पूजा अर्चना की जा रही है. 

  • 3/5

संख्या हजारों में होने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कहीं नहीं दिख रहा है. गहवा माई मंदिर के पुजारी राधेश्याम उपाध्याय ने बताया कि सरकारी दिशा निर्देश का पालन करते हुए हम दैनिक पूजा कर रहे हैं. दुर्गा पूजा के समय श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए मंदिर गेट से ही पूजा अर्चना की जा रही है.

Advertisement
  • 4/5

वहीं, मन्दिर कमेटी के रमेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि सरकार के आदेश के पालन के साथ ही अपना कोविड से बचाव करना आवश्यक है. भारत सहित विभिन्न जगहों से श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं. जिनको व्यवस्थित करते हुए पूजा करा पाना समिति के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है.

  • 5/5

नेपाल सरकार ने भी दर्शन के लिए मन्दिर बंद करने का आदेश दिया है. वहीं खुद नेपाली सेना द्वारा सप्तमी के दिन होने वाली विशेष पूजा को किया गया. भारत-नेपाल सहयोग मंच के अध्यक्ष अशोक वैध ने कहा कि भारत ने बोर्डर खोल दिया है पर  नेपाल ने नहीं खोला. नेपाल को कोविड का डर सता रहा है पर क्या आज मंदिर में इतनी भीड़ से नेपाल या सीमाई इलाके में कोविड 19 से बचाव सम्भव है. सरकार और आमजन को कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए दोनों देश के सम्बन्धों को मजबूती की ओर पहल करनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement