ZEE5 पर सिर्फ 1 रुपया प्रतिदिन दे कर देखें अपने मनपसंद धारावाहिक, वो भी टीवी टेलीकास्ट से पहले

Impact Feature

ZEE5 क्लब के जरिये आपको मिलेंगे लाइव टीवी पर 90 से भी ज्यादा चैनल, 1000 से भी ज्यादा ब्लॉकबस्टर फिल्में, बच्चों के लिए किड्स कॉन्टेंट, जिंदगी चैनल के कई धारावाहिक, और ऑल्ट बालाजी के बेहतरीन शो.

Advertisement
ZEE5 सिर्फ एक रुपये प्रतिदिन में ZEE5 सिर्फ एक रुपये प्रतिदिन में

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

आखिरकार उन दिनों को अलविदा कहने का वक्त आ गया है जब आप अपने मनपसंद टीवी सीरियल में आगे क्या होने वाला है, ये जानने के लिए दिन भर 9 बजने का इंतजार करते थे. यही नहीं, आपके सब्र का इम्तेहान लेने वाले लंबे-लंबे एड ब्रेक्स भी अब आपको बिलकुल परेशान नहीं कर पाएंगे. क्योंकि अब ZEE5 की ऐप और वेबसाइट पर आप एक से बढ़ कर एक टीवी सीरियल देख सकते हैं. जी हां, आज से आप ZEE5 पर फिल्मों और ऑरिजिनल कॉन्टेंट के साथ-साथ 'कुमकुम भाग्य' और 'कुंडली भाग्य' जैसे जबरदस्त धारावाहिकों का भी लुत्फ उठा पाएंगे.

Advertisement

इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको ZEE5 क्लब का सालाना सब्सक्रिप्शन लेना होगा जिसकी कीमत मात्र 365 रुपये है. यानि अब आप सिर्फ 1 रुपया प्रतिदिन में जब चाहें, जहां चाहें अपने फेवरेट शो बिना किसी रुकावट के देख सकते हैं, और वो भी उनके टीवी पर टेलिकास्ट होने से पहले. इसका एक और बड़ा फायदा ये है कि ZEE5 क्लब को सब्सक्राइब करने के बाद आप अपनी पसंद के धारावाहिकों के पुराने एपिसोड भी देख सकते हैं.

ZEE5 क्लब के जरिये आपको मिलेंगे लाइव टीवी पर 90 से भी ज्यादा चैनल, 1000 से भी ज्यादा ब्लॉकबस्टर फिल्में, बच्चों के लिए किड्स कॉन्टेंट, जिंदगी चैनल के कई धारावाहिक, और ऑल्ट बालाजी के बेहतरीन शो. यही नहीं, ZEE5 क्लब पर काफी विदेशी कॉन्टेंट भी मौजूद है जिसे आप हिंदी के अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में भी देख सकते हैं.

Advertisement

ZEE5 क्लब पैक को सब्सक्राइब करने बेहद आसान है. आप ZEE5 की वेबसाइट या ऐप पर जा कर ये पैक खरीद सकते हैं. साथ ही ZEE5 के पार्टनर प्लेटफॉर्म्स पर भी ये पैक उपलब्ध है. गौरतलब है कि इस पैक का सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आपको अपने फोन में कोई नई ऐप डाउनलोड करने कि जरूरत नहीं है और सारा कॉन्टेंट आपको ZEE5 की मेन ऐप पर ही मिल जाएगा.

यहां ZEE5 के प्रीमियम पैक और क्लब पैक में अंतर समझना जरूरी है. प्रीमियम पैक का सालाना सब्सक्रिप्शन 999 रुपये और मासिक सब्सक्रिप्शन केवल 99 रुपये में उपलब्ध है. इस पैक को सब्सक्राइब करने के बाद आप ZEE5 की लाइब्रेरी का सारा कॉन्टेंट देख सकते हैं. वहीं 365 रुपये के क्लब पैक को सब्सक्राइब करने के बाद आप देख पाएंगे अनलिमिटेड स्वदेशी कॉन्टेंट, चुनिंदा ओरिजिनल शो और ऑल्ट बालाजी के मशहूर धारावाहिक.

बदलते जमाने के साथ-साथ टीवी शो देखने का तरीका भी बदल चुका है. इसलिए अब आप भी प्राइम टाइम के इंतजार और एड ब्रेक्स का झंझट छोड़िये और आज ही ZEE5 क्लब पैक को सब्सक्राइब कर लीजिये.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement