मोबाइल मार्केटिंग के राइजिंग स्टार ‘कंसोल ग्रुप’ को मैडीज अवॉर्ड सेरेमनी में मिली सराहना

Impact Feature

मोबाइल मार्केटिंग और कैंपेन पर एक्सचेंज 4 मीडिया ने मुंबई में ‘मैडीज अवॉर्ड’ का आयोजन किया. इस अवॉर्ड सेरेमनी में सेंट्रल इंडिया से सिर्फ एक ही कंपनी को चुना गया, जो मोबाइल मार्केटिंग के क्षेत्र में क्रांति लेकर आई है.

Advertisement
अवॉर्ड समारोह में कंसोल ग्रुप के वरिष्ठ अधि‍कारी अवॉर्ड समारोह में कंसोल ग्रुप के वरिष्ठ अधि‍कारी

दिनेश अग्रहरि

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

दुनिया तेजी से बदल रही है..और इस तेजी से बदलती दुनिया में मार्केटिंग और एडवर्टाइजिंग में भी अब काफी बदलाव आ चुका है...आज विज्ञापन और कैंपेन सड़क, होर्डिंग, टीवी और सिनेमा से निकलकर हमारी मुट्ठी में आ चुका है..ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि भारत में आ चुकी है मोबाइल क्रांति..इसी तरह की मोबाइल मार्केटिंग और कैंपेन को लेकर भारत के जाने-माने ग्रुप एक्सचेंज 4 मीडिया ने ‘मैडीज अवॉर्ड’ का आयोजन मुंबई में किया.

Advertisement

इस अवॉर्ड सेरेमनी में उन ग्रुप्स को शामिल किया गया जिन्होंने मोबाइल मार्केटिंग में अपना लोहा मनवाया है. अनुभवी पैनल की मदद से भारत की टॉप मोबाइल मार्केटिंग कंपनियों को श्रेणीबद्ध किया गया. पैनल ने पुरस्कार के लिए नवाचार, अवधारणा, निष्पादन और परिणामों को ध्यान में रखते हुए समग्र रूप से निर्णय लिया.

इस पुरस्कार समारोह में मोबाइल मार्केटिंग से जुड़े सभी ग्रुप्स जैसे ग्राहक, क्रिएटिव, मीडिया एजेंसियां, डिजिटल एजेंसियां और प्रकाशन से जुड़े ग्रुप्स को शामिल किया गया था. इस अवॉर्ड सेरेमनी का मकसद सिर्फ इतना था कि मौजूदा मार्केटिंग मॉडल से आगे निकलकर किस तरह से कुछ वर्षों में अन्य डिजिटल मार्केटिंग तरीकों से व्यय को दोगुना किया जा सकता है. 31 अक्टूबर को हुए इस अवॉर्ड सेरेमनी में सेंट्रल इंडिया से सिर्फ एक ही कंपनी को चुना गया, जो मोबाइल मार्केटिंग के क्षेत्र में क्रांति लेकर आई है.

Advertisement

इस कंपनी को उन टॉप कंपनियों के बीच शॉर्टलिस्ट किया गया जिनके कैंपेन ने मोबाइल मार्केटिंग में अपनी अलग जगह बनाई. इस कंपनी का नाम है कंसोल ग्रुप. जिसे पूरे भारत में कैंपेन करने वाले टॉप ग्रुप्स की श्रेणी में जगह मिली. कंसोल ग्रुप में स्मार्ट सिटी को लेकर एक कैंपेन चलाया था, जो लोगों के सिर चढ़कर बोला. आपको बताते हुए ये हर्ष हो रहा है कि इस अवॉर्ड सेरेमनी में कंसोल ग्रुप सेंट्रल इंडिया की इकलौती कंपनी थी.

इस मौके पर कंपनी के ग्रुप सीईओ हरप्रीत सिंह ढोढी, को-फाउंडर अमनदीप सिंह और पुष्पेंद्र सिंह मौजूद थे. कंसोल के को-फाउंडर ज़मा खान एवम सुयश चंदेल जी ने बताया कि कंसोल की पूरी टीम इस सम्मान से उत्साहित है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement