LPU विश्वविद्यालय के छात्र बनते जा रहे माइक्रोसॉफ्ट व ऐमजॉन जैसी कंपनियों की पसंद

Impact Feature

यह बिल्कुल आश्चर्य की बात नहीं है कि LPU इंडस्ट्री के बड़ी कंपनियों की पसंदीदा जगह बन चुकी है. यहां से ये कंपनियां भविष्य के लीडर, प्रोफेशनल, व चेंजमेकर का चयन करती हैं.

Advertisement
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) का कैंपस लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) का कैंपस

aajtak.in

  • New Delhi,
  • 31 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST
  • LPU देश की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटीयों में से एक है
  • यहां के छात्र बड़ी कंपनियों में 1 करोड़ रुपये तक के सालाना पैकेज पर कार्यरत हैं
  • LPU में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो चुका है

प्रतिष्ठित वैश्विक कंपनियों में अपना करियर बनाना वर्तमान समय के हर युवा का सपना होता है, और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) युवाओं के इसी सपने को साकार कर रही है. विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर, ग्लोबल एक्सपोजर, बेहतरीन शिक्षा व पर्सनालिटी डेवलपमेंट के साथ LPU छात्रों को एक इंडस्ट्री स्तर का प्रोफेशनल बनाती है, जिससे उन्हें आसानी से ऐमजॉन व माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों में नौकरी मिल जाती है.

Advertisement

 

 

LPU ने हाल ही में टाइम्स हायर एजूकेशन इंपैक्ट रैंकिंग 2021 में टॉप 200 यूनिवर्सिटी की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. ऐसा करने वाली यह तीन भारतीय यूनिवर्सिटीज में से एक है. बता दें कि LPU को इसके पहले वर्ष में ही दूसरी सबसे बेहतरीन भारतीय यूनिवर्सिटी की रैंक भी प्राप्त हुई थी. LPU ने देश के कई संस्थानों को पछाड़ कर यह रैंक प्राप्त की है. यह आर्टिकल ऐसी ही कुछ महत्वपूर्ण बातों पर प्रकाश डालेगा, जिनकी वजह से LPU देश की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटीयों में से एक है. साथ ही LPU ने ओलंपिक के लिए लगभग 10% भेजने वाला एकमात्र भारतीय विश्वविद्यालय बनकर एक प्रभावशाली मील का पत्थर हासिल किया है. यहां तक ​​कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी LPU की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए और LPU की उपलब्धि के बारे में पोस्ट करते हुए कहा कि भारत को 10 और LPU की जरूरत है.

Advertisement

 

 

देश की सबसे पुरानी प्राइवेट यूनिवर्सिटी LPU ने एकेडमिक व प्लेसमेंट के क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं. यहां के छात्र इंडस्ट्री की बड़ी कंपनियों जैसे Amazon, Google, Apple, Adobe, Microsoft, EY, Dell आदि में 1 करोड़ रुपये तक के सालाना पैकेज पर कार्यरत हैं.

 

इस वर्ष कोविड-19 महामारी के बावजूद भी LPU ने जून 2021 में ग्रेजुएट होने वाले बैच के लिए पूरे उत्तर भारत में सबसे ज्यादा प्लेसमेंट प्राप्त किया है. साल के शुरुआत में ही यहां के छात्रों को विभिन्न वैश्विक कंपनियों द्वारा 1160 से भी ज्यादा प्लेसमेंट ऑफर प्रदान किए गए, जिसमें से 739 ऑफर Cognizant Technology Solutions ने व Capgemini ने 428 ऑफर प्रदान किए.

एडमिशन के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.

ऐसे प्लेसमेंट ऑफर आकर्षित करने के लिए LPU क्या करती है? चलिए पता लगाते हैं.

 

विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर

300 एकड़ में फैला LPU का कैम्पस देश के सबसे बड़े व हरे-भरे कैम्पसों में से एक है. यहां पर हर विभाग के लिए विशिष्ट लैब जैसे एयरोडाइनामिक्स लैब से लेकर आईमैक लैब तो हैं ही, साथ ही स्मार्ट क्लासरूम, आधुनिक लाइब्रेरी और विद्यार्थियों के बिजनेस आइडिया के लिए खास इंक्यूबेशन सेंटर भी उपलब्ध हैं.

इसके अलावा LPU में देश का सबसे बड़ा ऑडिटोरियम, ओल्मपिक स्तर का इनडोर स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, आधुनिक उपकरणों से लैस जिम, हॉस्टल, शॉपिंग मॉल, हॉस्पिटल व छात्रों द्वारा चलाया जा रहा एक होटल भी है.

Advertisement

 

ग्लोबल एक्सपोजर

 

यहां पर 40 से ज्यादा देशों के छात्र पढ़ाई के लिए आते हैं, जिससे छात्रों को न सिर्फ विभिन्न देशों की संस्कृतियों के बारे में पता चलता है, बल्कि ये संस्कृतियां उनके जीवन का हिस्सा भी बन जाती हैं. LPU कई अंतर्राष्ट्रीय यूनिवर्सिटीज से संबद्ध है, जहां पर सेमेस्टर एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत ढेरों छात्र जाते हैं. साथ ही LPU दुनिया के विभिन्न कोनों से आने वाले एक्सपर्ट द्वारा गेस्ट लेक्चर व वर्कशॉप आयोजित कराती है. इसके अलावा LPU ने कई अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों व यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू साइन किए हैं जो कि यहां के छात्रों को विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करते हैं. LPU की इन पहलों की वजह से छात्रों को आसानी से विश्वस्तरीय कंपनियों में नौकरी मिल जाती है, साथ ही उन्हें वहां की संस्कृति को समझने में भी कोई समस्या नहीं होती.

 

एकेडमिक्स

LPU की एकेडमिक शिक्षा सिर्फ किताबी ज्ञान व क्लासरूम तक सीमित नहीं है, LPU अच्छी शिक्षा के साथ साथ हैंड्स ऑन ट्रेनिंग के बारे में भी जानकारी प्रदान करने में विश्वास रखती है. जिसकी वजह से छात्रों को लाइव प्रोजेक्ट, गेस्ट लेक्चर, इंटर्नशिप, वर्कशॉप व एक्सपेरीमेंट के रूप में ढेरों मौके प्रदान किए जाते हैं. इसके अलावा छात्रों को प्लेसमेंट के लिए तैयार करने के लिए LPU पर्सनालिटी डेवलपमेंट व स्किल डेवलपमेंट की भी क्लासेज प्रदान करती है. कोविड -19 महामारी के कारण सारी चीजें ऑनलाइन करनी पड़ीं जिसके बावजूद भी LPU ने अपनी शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखा है.  

Advertisement

LPU प्लेसमेंट, शिक्षाविदों और जीवन पर छात्रों को क्या कहना है, इसे सुनें: 

 

इंडस्ट्रियल एक्सपोजर

 

LPU ने कई बड़ी कंपनियों जैसे Google, Cisco, Oracle, SAP, Microsoft आदि के साथ मिलकर कैंपस के अंदर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का गठन किया है. यह छात्रों व यहां के स्टाफ को बेहतरीन इंडस्ट्रियल एक्सपोजर प्रदान करता है, जिससे छात्र इंडस्ट्री में हो रहे नए प्रयोगों से भी परिचित रहते हैं.

एडमिशन के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.

 

स्टार्टअप व रिसर्च

LPU की फैकल्टी के पास इंडस्ट्री का बेहतरीन अनुभव है जिससे की वो छात्रों का इंडस्ट्री के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में मार्गदर्शन करते हैं. यहां की फैकल्टी छात्रों में रिसर्च व स्टार्ट-अप की भावना का विकास करने के लिए कार्यरत रहती है, जिसकी वजह से LPU के नाम पर ढेरों इनोवेशन व पेटेंट हैं. कैंपस के अंदर के ढेरों शॉप व बिजनेस यहां के छात्रों द्वारा संचालित हैं. कई बार विभिन्न स्टार्ट-अप के विचारों को LPU द्वारा फंडिंग भी प्रदान की जाती है. साथ ही यहां के छात्रों द्वारा लिखे रिसर्च पेपर कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बन चुके हैं व उन्हें बेहतरीन जर्नल्स में प्रकाशित भी किया जा चुका है.

 

छात्रों का सम्पूर्ण विकास

Advertisement

बेहतरीन शिक्षा के साथ, LPU छात्रों को सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्पोर्ट्स के लिए भी प्रोत्साहित करता है. यहां पर कई जानी मानी हस्तियां छात्रों के साथ अपना अनुभव साझा करने के लिए भी आती हैं. LPU देश की इकलौती यूनिवर्सिटी है जहां पर अब तक देश के सर्वश्रेष्ठ नागरिक जैसे तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ चुके हैं.

विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर, ग्लोबल एक्सपोजर, बेहतरीन टीचिंग टेक्निक और सम्पूर्ण विकास LPU के छात्रों को विश्वस्तरीय प्रोफेशनल बनाते हैं. यह बिल्कुल आश्चर्य की बात नहीं है कि LPU इंडस्ट्री के बड़ी कंपनियों की पसंदीदा जगह बन चुकी है. यहां से ये कंपनियां भविष्य के लीडर, प्रोफेशनल, व चेंजमेकर का चयन करती हैं.

 

एडमिशन प्रक्रिया

LPU में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो चुका है. छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए LPU ने अपनी प्रवेश परीक्षा LPUNEST को घर से कराने का निर्णय लिया है. यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होगी जहां पर छात्र ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग मेकैनिज्म द्वारा एग्जाम डेट व टाइम चुन सकेंगे. खास बात यह है कि छात्र LPUNEST के आधार पर स्कॉलरशिप भी प्राप्त कर सकते हैं.

एडमिशन के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement