क्या आप भी वजन कम करने के लिए एक परफेक्ट डिटॉक्स वॉटर की तलाश कर रहे हैं? तो आपकी इस समस्या को सुलझाने के लिए हम आपके लिए एक खास डिटॉक्स ड्रिंक लेकर आए हैं. यह मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर वजन कम करने में मदद करती है. यह डिटॉक्स वॉटर न केवल वजन घटाने में सहायक है, बल्कि पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है, कब्ज से राहत देता है, शरीर की गर्मी को कंट्रोल करता है और स्किन को साफ, चमकदार बनाता है. इसे आप अपनी रसोई में ही बनाकर तैयार कर सकते हैं. इसे सौंफ, जीरा, अजवाइन और ताजा पुदीने के पत्तों से बनाया जाता है.
आयुर्वेद की दृष्टि से भी ये सभी पदार्थ कूलिंग हर्ब्स हैं जिनसे शरीर के अंदर की गर्मी कम होती है, एसिडिटी में कमी आती है और त्वचा निखरती है. डिटॉक्स वाटर शरीर को अंदर से शुद्ध करता है, मेटाबॉलिज्म को बेहतर करता है और समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है. इससे वजन घटाने और पेट की चर्बी कम करने में प्रभावशाली लाभ मिलते हैं.
डिटॉक्स वाटर बनाने का तरीका भी आसान है: रात को 1 लीटर पानी में 1 टीस्पून सौंफ, जीरा, अजवाइन और पुदीने के ताजे पत्ते डालकर ढक कर रखें. सुबह इसे छानकर पीना शुरू करें. यह पानी पूरे दिन थोड़ा-थोड़ा करके पीते रहें. बची हुई सामग्री को फिर से 1 लीटर पानी में भिगोकर शाम को पी सकते हैं, जिससे यह सामग्री 2 दिन तक काम आती है. पानी पीते समय विकल्प के रूप में सब्जा सीड्स भी शामिल कर सकते हैं, जो डिटॉक्स प्रभाव को और बढ़ा देते हैं. लेखक ने सावधानी भी दी है कि गर्भवती या ब्रेस्टफीड कराने वाली महिलाएं इस डिटॉक्स वाटर का इस्तेमाल न करें.
इस पीने के साथ ही बैलेंस डाइट लें और रोजाना एक्सरसाइज भी करें. बेहतर परिणाम के लिए इसे कम से कम 3-4 हफ्तों तक पिएं.
आजतक लाइफस्टाइल डेस्क