कहीं सप्लीमेंट तो नहीं बना रहे आपको बीमार? एक्सपर्ट से जानें लेने का सही तरीका

आज के समय में हेल्दी और फिट रहने के लिए लोग सप्लीमेंट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जो सप्लीमेंट आप अपनी सेहत को सुधारने के लिए ले रहे हैं वो आपको नुकसान भी पहुंचा सकते हैं अगर उन्हें सही तरीके से न लिया गया तो.

Advertisement
सप्लीमेंट लेना खतरनाक भी हो सकता है. सप्लीमेंट लेना खतरनाक भी हो सकता है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

आजकल फिटनेस फ्रीक लोगों के बीच सप्लीमेंट कॉफी पॉपुलर है. ये स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं बालों को जड़ों से मजबूत करते हैं और शरीर में आवश्यक पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने में मदद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर इसी सप्लीमेंट को गलत तरीके से या जरूरत से ज्यादा लिया जाए तो ये फायदे के बजाय आपको नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. ऐसे में आज हम एक्सपर्ट से जानेंगे सप्लीमेंट लेने के दौरान लोग क्या गलतियां करते हैं और उससे कैसे बचा जा सकता है.

Advertisement

अपने शरीर की जरूरत को समझें

सप्लीमेंट्स लेने से पहले ये जरूर जान लें कि आप जो सप्लीमेंट लेने जा रहे हैं उसकी आपको जरूरत है भी या नहीं. ऐसे में आप जरूरत से ज्यादा सप्लीमेंट्स लेने से बचेंगे.

एक बार में ही सारे सप्लीमेंट्स न लें

कई लोग एक बार में ही सारे सप्लीमेंट्स मिलाकर ले लेते हैं. इससे आपके शरीर में ज्यादा न्यूट्रेशन हो सकता है, जिससे यह फायदे के बदले आपको नुकसान ज्यादा कर सकते हैं.

लंबे समय तक सप्लीमेंट न लें

कई सप्लीमेंट को लंबे समय तक लेना सेहत के लिए फायदेमंद नहीं होता. कुछ सप्लीमेंट पेट और स्किन के हेल्थ को बेहतर बनाने के लिए लंबे समय तक लिया जा सकता है, जैसे प्रोबायोटिक्स या कोलेजन. अन्य सप्लीमेंट को आप जरूरत के समय या डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही लें.

Advertisement

बैलेंस डाइट 

कई लोग बैलेंस डाइट लेने के बजाए सप्लीमेंट लेते हैं. पर, ये ध्यान रखें कि कभी भी सप्लीमेंट आपके खाने की जगह नहीं ले सकते. डाइट के बाद ही सप्लीमेंट आते हैं. 

एलर्जी को इग्नोर न करें

जिन लोगों को एलर्जी की समस्या रहती है उन्हें सप्लीमेंट लेने से पहले इसके इंग्रीडिएंट के बारे में एक बार पढ़ लेना चाहिए. जैसे ज्यादातर कोलेजन मछली से बना होता है, ऐसे में जिन लोगों को एलर्जी है, उन्हें इससे बचना चाहिए. अगर आप कोई सप्लीमेंट ले रहे हैं और आपको कोई रिएक्शन दिखता है तो इसे कुछ दिन लेना बंद कर दें या डॉक्टर से कंसल्ट करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement