प्लास्टिक की पॉलीथिन में चाय पैक कराना खतरनाक! इन गंभीर बीमारियों का जोखिम

क्या आप भी ऑफिस में प्लास्टिक की पॉलीथिन में चाय पैक करके लाते हैं? पॉलीथिन में पैक की हुई चाय आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है. इससे आगे चलकर कई गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement
tea tea

आजतक हेल्थ डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

क्या आप भी उन लोगों में से जो ऑफिस की सीट पर बैठे-बैठे बाहर टपरी की चाय मंगवाते हैं और गर्म-गर्मा चाय की सुड़की मारते हैं? ये देखने में तो काफी अच्छा महसूस होता है. क्योंकि ऑफिस में आराम से सीट पर बैठकर एसी की ठंडी हवा में बाहर की अदरक वाली गर्म गर्म चाय पीना किसे पसंद नहीं होगा. लेकिन क्या आपको जानते हैं इससे आपकी सेहत पर काफी नुकसान पड़ सकता है. लेकिन बाहर की चाय पीने से कैसे आपकी सेहत बिगड़ सकती है? क्या आप भी यही सोच रहे हैं? तो आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

Advertisement

बाहर से जब आप चाय लेकर ऑफिस में आते हैं तो चाय वाले भैय्या आपको प्लास्टिक की पन्नी में चाय पैक करके देते हैं. खौलती हुई गर्म चाय को जब आप प्लास्टिक में रखते हैं तो इसमें माइक्रो प्लास्टिक के क कण चाय के जरिए आपके शरीर में चले जाते हैं. जिससे आपको हार्मोनल समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो पॉलीथिन और प्लास्टिक के कप में खतरनाक केमिकल्स जैसे  थैलेट्स, बिस्फेनॉल ए (बीपीए) और स्टाइरीन मोनोमर्स चाय में घुल सकते हैं. ये सभी केमिकल्स हाई टेंपरेचर को नहीं झेल सकती हैं और अगर आपकी चाय या खाने की कोई भी चीज 60 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा गर्म है तो इससे आपका खाना या चाय खराब हो सकती है.

थैलेट्स, बीपीए और माइक्रोप्लास्टिक से सेहत को क्या नुकसान हो सकते हैं?

Advertisement

 ये सभी केमिकल्स जब थोड़ी-थोड़ी मात्रा में रोजाना आपके शरीर में जाते हैं तो इससे आपकी सेहत को कई गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.  ये सभी कंपाउंड आपके शरीर में हार्मोन जैसे एस्ट्रोजन, टेस्टोस्टेरोन,  इंसुलिन और थायरॉयड हार्मोन पर बुरा असर डालते हैं.

लंबे समय में आपको इन नुकसानों का भी सामना करना पड़ सकता है-

- हार्मोनल इंबैलेंस
- फर्टिलिटी कम होना
- वजन बढ़ना, थकान और नींद में गड़बड़ी
- इंसुलिन रेजिस्टेंस और टाइप 2 डायबिटीज
- ब्रेस्ट, प्रोस्टेट और थायरॉयड कैंसर का खतरा

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि हैरानी की बात तो ये है कि जाने-अनजाने में हम सभी लोग इन सभी चीजों को अपनी डेली लाइफ में शामिल कर रहे हैं.


क्या प्लास्टिक के पैकेट में चाय पीने और कैंसर के बीच वैज्ञानिक सबूत है?

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि प्लास्टिक के पैकेट में चाय पीने और कैंसर  के बीच सीधा संबंध है या नहीं इसे लेकर अभी तक कोई स्टडी सामने नहीं आई है. गर्म चाय को पॉलीथिन या लो-क्वॉलिटी वाले प्लास्टिक के कप में परोसने से बीपीए, थैलेट्स और माइक्रोप्लास्टिक्स जैसे केमिकल्स आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं. ये ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस बढ़ा सकते हैं, डीएनए को नुकसान पहुंचा सकते हैं और हार्मोनल डिसबैलेंस पैदा कर सकते हैं - जो कैंसर को ट्रिगर कर सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement