कोरोना के खौफ के चलते देश के कई हिस्सों में इस साल भी लॉकडाउन लगाया गया है. मध्य प्रदेश का इंदौर भी इससे अछूता नहीं रहा है. इंदौर पुलिस लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक जगहों पर बेवजह घूमने वालों को अस्थाई जेल में भेज रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि एक बच्चा अपने माता-पिता के लिए खाने-पीने का सामान लेने के लिए बाहर निकला था. इंदौर पुलिस ने उसे अस्थाई जेल में डाल दिया. क्या है इस वायरल तस्वीर की हकीकत, जानने के लिए आजतक फैक्ट चेक टीम ने की इस तस्वीर की पड़ताल.