"मदरसे में यौन शोषण, मौलवी गिरफ्तार, 52 छात्राएं छुड़ाई गईं". ऐसी ही एक हेडलाइन वाली अखबार की क्लिपिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. क्लिपिंग में बताया गया है कि यह घटना लखनऊ के यासीनगंज स्थित मदरसे की है जहां लड़कियों का एक हॉस्टल चल रहा था. क्लिपिंग को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने कैप्शन में लिखा है "मीडिया को चिन्मयानंद से फुरसत मिल गयी हो तो ये खबर भी बताने का कष्ट करें. एक नहीं, दो नहीं, पूरे 52 लड़कियों का मामला है वो 8 से 18 की उम्र की". इसी तरह के कुछ अन्य कैप्शन के साथ ये तस्वीर फेसबुक पर घूम रही है. खबर को इस तरह से पेश किया जा रहा है जैसे ये हाल फिलहाल की घटना हो. इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने इसका फैक्ट चेक किया. देखें