बाबा रामदेव के एलोपैथी पर दिए गए विवादित बयानों के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के महासचिव डॉ जयेश लेले की बीच तीखी बहस भी देखने को मिली. अब इसी के मद्देनजर ट्विटर पर डॉ लेले का एक कथित ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है. इस ट्वीट के मुताबिक, डॉ लेले ने कहा है कि उन्होंने सवाल रामदेव से किये थे लेकिन बुरा सरकार के कुछ मंत्रियों को लग रहा है. जानने के लिए देखें क्या है डॉ. लेले के इस ट्विटर अकाउंट की हकीकत.