नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर ईडी ने राहुल गांधी से 21 जून को पांचवी बार पूछताछ की. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी ईडी ने 23 जून को पेश होने के लिए कहा है. इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं.
इसी बीच सोशल मीडिया पर कई लोग ऐसा कह रहे हैं कि डेयरी कंपनी अमूल ने अपने एक विज्ञापन के जरिये राहुल गांधी और उनके परिवार पर तंज कसा है.
इस कथित विज्ञापन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरह दिखने वाला एक कार्टून उनकी बहन प्रियंका गांधी के जैसे दिखने वाले एक कार्टून को मक्खन खिला रहा है.
इसके साथ लिखा है“नाना ने खाया, दादी ने खाया, पापा ने खाया, मम्मी ने खाया आओ बहना तुम भी खालो जीजू को भी यहाँ बुला लो. अमूल देश का मक्खन'
हमने अपनी जांच में पाया कि ये फोटो अमूल के एक पुराने विज्ञापन को एडिट करके बनाई गई है.
दरअसल अमूल कंपनी ने जनवरी 2019 में प्रियंका गांधी को कांग्रेस यूपी ईस्ट का महासचिव बनाए जाने को लेकर एक विज्ञापन बनाया था. इसमें राहुल और प्रियंका गांधी के कार्टून तो थे, पर ऐसा कोई स्लोगन नहीं था जिसके जरिये उनका मजाक उड़ाया गया हो. ये स्लोगन उस विज्ञापन में किसी एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से जोड़ा गया है.
कैसे पता लगाई सच्चाई ?
इस विज्ञापन के बारे में कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें अमूल का 24 जनवरी 2019 का एक ट्वीट मिला. इस ट्वीट में वायरल फोटो में दिख रहे दोनों कार्टून देखे जा सकते हैं.
साथ ही लिखा है "फैमिली स्त्री, अमूल भाइयों और बहनों के लिए.” इस विज्ञापन में कहीं भी गांधी परिवार पर तंज कसने वाला स्लोगन नहीं लिखा है
‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की 24 जनवरी 2019 की एक खबर के मुताबिक, अमूल ने ये विज्ञापन प्रियंका गाधी के सक्रिय राजनीति में आने पर बनाया था.
14 मई 2019 को अमूल ने इस फोटो को फर्जी बताते हुए लिखा था, “ये एक फर्जी पोस्ट है. अमूल ने ये टॉपिकल जारी नहीं किया है.”
अमूल कंपनी अक्सर चर्चा में चल रहे विषयों पर विज्ञापन बनाती रहती है. जैसे कि मशहूर गायक केके की मौत और भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज के रिटायरमेंट पर भी उन्होंने विज्ञापन बनाए थे.
इससे पहले भी विज्ञापनों के साथ छेड़छाड़ करके कई बार फर्जी खबरें फैलाई गई हैं. ऐसी ही कुछ खबरों के फैक्ट चेक आप यहां और यहां पढ़ सकते हैं.
( यश मित्तल)
फैक्ट चेक ब्यूरो