फैक्ट चेक: पीएम मोदी और उनकी मां के साथ जसोदा बेन की ये तस्वीर एडिटेड है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दिनों गुजरात दौरे पर थे. इस दौरान वह अपनी मां हीरा बेन से भी मिले थे. हालांकि सोशल मीडिया पर मुलाकात की जो फोटो वायरल हो रही है, उसमें उनकी पत्नी जसोदा बेन भी दिखाई दे रही हैं. आजतक की फैक्ट चेक टीम ने जब सच्चाई पता लगाया तो यह फोटो फर्जी निकला.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अहमदाबाद में अपनी मां हीरा बेन और पत्नी जसोदा बेन से मुलाकात की.
सच्चाई
पीएम मोदी ने चार दिसंबर को अपनी मां से मुलाकात की थी. मुलाकात की इस तस्वीर में जसोदा बेन की फोटो को एडिटिंग की मदद से जोड़ा गया है.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

गुजरात में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान पांच दिसंबर को पूरा हुआ. इससे एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने अपनी मां हीरा बेन से मुलाकात भी की. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें पीएम मोदी अपनी मां हीरा बेन और पत्नी जसोदा बेन के साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.   

Advertisement

कुछ लोग इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कह रहे हैं कि ये कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की कामयाबी है कि गुजरात चुनाव के दौरान पीएम मोदी की अपनी पत्नी से मुलाकात  हो गई है.

एक फेसबुक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि मोदी की जसोदा बेन से मुलाकात हुई.   
 

 
 
इस तरह के और भी वायरल पोस्ट यहां देखे जा सकते हैं.

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि पीएम मोदी और उनकी मां हीरा बेन के साथ जसोदा बेन की ये तस्वीर फर्जी है. पीएम मोदी ने चार दिसंबर को अपनी मां से मुलाकात की थी. इस मुलाकात की तस्वीर में जसोदा बेन की तस्वीर को एडिटिंग के जरिए जोड़ा गया है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

कीवर्ड सर्च के जरिए हमें पता चला कि पीएम मोदी चार दिसंबर को गुजरात में अपनी मां हीरा बेन से मिलने उनके घर पहुंचे थे. इस बात का जिक्र कई मीडिया रिपोर्टस में है. लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें मोदी और उनकी मां की मुलाकात के दौरान उनकी पत्नी के भी मौजूद होने की बात लिखी  हो.

Advertisement

समाचार ऐजेंसी ‘ANI’ के ट्विटर हैंडल से भी चार दिसंबर को मोदी और उनकी मां की इस मुलाकात की तस्वीरें ट्वीट की गई थीं.  

 यही नहीं, ‘ANI’ ने  इस मुलाकात का वीडियो भी  ट्वीट किया गया था. उस वीडियो में भी जसोदा बेन नहीं हैं.   

जब हमने वायरल तस्वीर में दिख रही जसोदा बेन की फोटो को रिवर्स सर्च किया तो ये हमें ‘पत्रिका’ की एक रिपोर्ट में मिली.  23 दिसंबर, 2017 की इस रिपोर्ट के मुताबिक उस वक्त जसोदा बेन अपने रिश्तेदारों से मिलने अजमेर पहुंची थीं.


जसोदा बेन की इसी तस्वीर को एडिट करके पीएम मोदी और उनकी मां की तस्वीर के साथ जोड़ कर वायरल किया जा रहा है.   

 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement