फैक्ट चेक: फर्जी स्क्रीनशॉट के जरिये लगाया जा रहा पीएम मोदी के मोरबी दौरे पर 30 करोड़ रुपये खर्च होने का आरोप

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल गुजराती अखबार का स्क्रीनशॉट फर्जी है. 'गुजरात समाचार' ने ऐसी कोई खबर नहीं छापी है. पीएम मोदी के मोरबी दौरे पर हुए खर्च के बारे में सवाल पूछने वाली कोई आरटीआई भी दाखिल नहीं हुई है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
'गुजरात समाचार' अखबार में एक आरटीआई के हवाले से छपी खबर के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी के एक दिन के मोरबी दौरे पर 30 करोड़ रुपये खर्च कर दिए गए.
सच्चाई
ये अखबार की कटिंग फर्जी है. ऐसी कोई आरटीआई भी दाखिल नहीं हुई है.

ज्योति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

गुजरात के मोरबी में 30 अक्टूबर को पुल गिरने से कम से कम 135 लोगों की जान चली गई थी. इस भीषण हादसे के बाद एक नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी जाकर राहत कार्यों का जायजा लिया. साथ ही, इस घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात भी की.

पुल हादसे के बाद किया गया पीएम मोदी का मोरबी दौरा एक बार फिर चर्चा में है क्योंकि कुछ लोग एक कथित आरटीआई का हवाला देते हुए आरोप लगा रहे हैं कि उस दौरे पर 30 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. ऐसा कहने वाले लोग सबूत के तौर पर किसी गुजराती अखबार की कटिंग शेयर कर रहे हैं.  
 
एक ट्विटर यूजर ने इस कटिंग को पोस्ट करते हुए लिखा, "मोरबी के 135 मृतकों को मुआवजा 6 करोड़ 35 लाख, भाजपा के नरेंद्र मोदी की मोरबी विज़िट खर्च 30 करोड़. देश को ऐसे ही लूटने नही देंगे? #Vote4Jhadu".

Advertisement

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

एक ट्विटर यूजर ने वायरल कटिंग के नीचे कमेंट किया कि ये खबर 'गुजरात समाचार' अखबार में छपी थी. ये ट्वीट हालांकि अब डिलीट हो चुका है, पर उसका आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

तृणमूल कांग्रेस नेता साकेत गोखले ने भी अखबार की इस कटिंग को पोस्ट करते हुए तंज कसा.


इसी बीच छह दिसंबर को गुजरात पुलिस ने इस ट्वीट को लेकर की गई एक शिकायत के चलते साकेत गोखले को गिरफ्तार कर लिया.

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल गुजराती अखबार का स्क्रीनशॉट फर्जी है. 'गुजरात समाचार' ने ऐसी कोई खबर नहीं छापी है. पीएम मोदी के मोरबी दौरे पर हुए खर्च के बारे में सवाल पूछने वाली कोई आरटीआई भी दाखिल नहीं हुई है.

Advertisement


कैसे पता लगाई सच्चाई?

सबसे पहले हमने गूगल लेंस की मदद से वायरल खबर के स्क्रीनशॉट का हिंदी अनुवाद किया. इसमें लिखा है कि दीपक पटेल नाम के एक शख्स ने मोरबी कलेक्टर ऑफिस में आरटीआई दायर की थी. इसी आरटीआई के जवाब में प्रशासन ने जानकारी दी है कि पीएम मोदी के मोरबी दौरे पर 30 करोड़ रुपये खर्च हुए.

इतनी बात पता लगने पर हमने 'दीपक पटेल' 'आरटीआई' और 'मोरबी' जैसे कीवर्ड्स की मदद से हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती भाषाओं में खोजबीन की. हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें इस तरह की किसी आरटीआई का जिक्र हो. जाहिर है, अगर ऐसी कोई जानकारी सामने आई होती, तो इसके बारे में यकीनन खबरें छपी होतीं. 'गुजरात समाचार' की वेबसाइट या सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली.

प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो ने एक दिसंबर को एक ट्वीट के जरिये इस अखबार की कटिंग को फर्जी बताया. साथ ही ये भी कहा कि किसी आरटीआई के जवाब में ऐसी जानकारी नहीं दी गई है.

मोरबी के डीएम जी टी पांड्या ने 'बूमलाइव' से हुई बातचीत में इस बात की पुष्टि की है कि दीपक पटेल नाम के किसी शख्स की तरफ से ऐसी कोई भी आरटीआई उनके ऑफिस में दाखिल नहीं की गई है.

Advertisement

कुल मिलाकर बात साफ है, एक नकली स्क्रीनशॉट और मनगढ़ंत आरटीआई के जरिये प्रधानमंत्री मोदी के मोरबी दौरे को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement