सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट के जरिए दावा किया गया है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राहुल गांधी को भगवान शिव का अवतार कहा है. पोस्ट में लिखा है कमलनाथ ने कहा ‘राहुल गांधी’ भगवान शिव का अवतार हैं. तभी किसी ने कहा जहर देकर चेक कर लो क्योंकि बाद में सबूत मांगते हैं लोग.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी जांच में पाया कि पोस्ट में लिखी बात झूठी है. कमलनाथ ने कभी भी ऐसा बयान नहीं दिया है. इस पोस्ट को फेसबुक पेज 'Achhe Din' ने शेयर किया है जिसको अभी तक पांच हजार से भी ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं. इस पेज को फेसबुक पर 15 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. कुछ और फेसबुक पेज भी इस पोस्ट को साझा कर रहे हैं.
इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें कमलनाथ के इस बयान का ज़िक्र किया गया हो. ऐसा होना मुश्किल है कि कमलनाथ इस तरह का बयान दें और वो कहीं पर भी कवर ना हो. अगर कमलनाथ ऐसा बयान देते भी तो विपक्ष उसे मुद्दा जरूर बनाता.
जब इस बारे में इंडिया टु़डे ने म.प्र कांग्रेस से संपर्क किया तो उन्होंने इस पोस्ट को निराधार बताया. म.प्र कांग्रेस के मीडिया कॉर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा ने हमें बताया कि राहुल गांधी शिवभक्त हैं लेकिन कमलनाथ के नाम से चलाया जा रहा यह बयान झूठा है.
हालांकि दिसंबर 2017 में इलाहबाद में कुछ कांग्रेसियों ने राहुल गांधी को भगवान शिव का नीलकंठ अवतार बता दिया था. लेकिन कमलनाथ की तरफ से ऐसा कोई बयान नहीं आया है.
(भोपाल से रवीश सिंह के इनपुट के साथ)
aajtak.in