फैक्ट चेक: ना दिल्ली, ना उन्नाव, और ना ही नासिक! मारपीट करती लड़कियों का ये वीडियो झारखंड का है

मेले में मारपीट करती कुछ लड़कियों का वीडियो वायरल हो रहा है. कोई इसे दिल्ली तो कोई नासिक का बता रहा है. लेकिन अब सच सामने आया है. यह वीडियो झारखंड में लगे डिजनीलैंड मेले का है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो दिल्ली के मेले में हुई लड़कियों की जबरदस्त लड़ाई का है.
सच्चाई
ये 30 जुलाई 2022 को झारखंड के पलामू लगे डिजनीलैंड मेले में हुई घटना का वीडियो है.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST

पिछले कुछ दिनों में आपने नवरात्रि और दशहरा के मेलों के कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर देखें होंगे. कहीं टिक्की और पकौड़ियों का लुत्फ उठाते, तो कहीं ऊंचे-ऊंचे झूलों का आनंद लेते लोग इस साल बड़ी संख्या में मेला घूमते दिखे क्योंकि दो साल से कोविड की वजह से ये संभव नहीं था.

लेकिन इन खूबसूरत नजारों के बीच अब एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो गया है जिसमें करीब दस-बारह लड़कियां एक दूसरे के बाल खींचकर बुरी तरह मारपीट करती नजर आ रहीं हैं. वीडियो किसी मेले का लग रहा है जहां कई झूले लगे हुए हैं, और काफी भीड़ मौजूद है. अफरा-तफरी के माहौल के बीच कुछ लोग इस पूरी घटना का वीडियो बना रहे हैं. लोग हैरान हैं कि आखिर ये घटना है कहां की?

Advertisement

सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को अलग-अलग जगह का बता कर शेयर कर रहे हैं. 'न्यूजक्यूज इंडिया' नाम के एक फेसबुक पेज ने इस वीडियो को दिल्ली के किसी मेले का बताया.

मीडिया रिपोर्ट्स की बात करें तो इस घटना को 'टीवी 9 भारतवर्ष' ने उन्नाव का, तो वहीं 'जी न्यूज' के उर्दू चैनल 'जी सलाम' ने इसे नासिक का बताया.  

ऐसे कुछ और पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां, यहां, और यहां देखा जा सकता है. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो झारखंड के पलामू जिले में जुलाई में लगे एक मेले का है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

'टीवी 9' की रिपोर्ट में इस घटना को बांगरमऊ, उन्नाव का बताया गया  है  . आजतक संवाददाता विशाल ने बांगरमऊ इलाके के कोतवाल ओ पी राय से इस घटना के बारे में पूछा. उन्होंने बताया कि उन्हें इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है.  

Advertisement

कीवर्ड सर्च की मदद से हमें 'ईटीवी भारत' की एक न्यूज रिपोर्ट मिली, जिसमें यही वायरल वीडियो मौजूद था. 31 जुलाई 2022 की इस रिपोर्ट में लिखा है कि ये घटना झारखंड के पलामू में लगे डिजनीलैंड मेले की है. दरअसल दो लड़कियां अपनी-अपनी सहेलियों के साथ मेला घूमने आईं थीं. दोनों गुटों में किसी बात को लेकर कहा-सुनी हुई जो कुछ ही देर में मारपीट में बदल गई.

रिपोर्ट में बताया गया है कि घटना में पहले बॉयफ्रेंड को लेकर लड़ाई होने की बात सामने आई थी. हालांकि, बाद में ये पता चला कि मेला घूमते समय एक लड़की ने दूसरी लड़की के बगल से गुजरते वक्त उसपर कीचड़ उछाल दिया था, जिसके बाद ये हंगामा हो गया.

इस घटना पर हमें एक और न्यूज रिपोर्ट मिली जिसमें भी घटना को पलामू के शिवाजी पार्क का बताया गया है. इस रिपोर्ट में हमें इस घटना का एक लंबा वीडियो मिला जिसमें लड़कियों की लड़ाई के बाद पुलिस मामला शांत कराते दिखाई दे रही है. अलग एंगल से बने इस वीडियो में वायरल वीडियो वाला हिस्सा भी देखा जा सकता है.

हमें यूट्यूब पर 'डिजनी लैंड मेला 2022' नाम का एक वीडियो मिला, जिसके नीचे लिखा है कि ये मेला सावन के महीने में पलामू में लगा था. इस वीडियो में मेले में दिख रहे झूले का डिजाइन वायरल वीडियो में दिख रहे झूलों से पूरी तरह मेल खा रहा है. इससे साफ होता है कि ये वीडियो झारखंड में लगे इस साल के डिजनीलैंड मेले का ही है.

Advertisement

मामले को लेकर हमने झारखंड, पलामू के आजतक संवाददाता करुणा करण से भी संपर्क किया. उन्होंने मेदिनीनगर शहर थाना के कांस्टेबल राकेश सिंह से बात की, जो खुद इस घटना के दौरान मेले में मौजूद थे. उन्होंने 'आजतक' को बताया कि ये वीडियो 30 जुलाई 2022 को शिवाजी पार्क में लगे सावन मेले का है, जहां लड़कियों के दो गुटों के बीच लड़ाई हो गई थी और पुलिस ने समझा-बुझा कर मामला शांत करा दिया था.

हमारा इन लड़कियों से सीधे संपर्क नहीं हो पाया इसलिए ये बता पाना मुश्किल है कि झगड़े की असली वजह क्या थी. लेकिन इतनी बात पक्के तौर पर कही जा सकती है कि लड़कियों के मारपीट के जिस वीडियो को अलग-अलग बता कर शेयर किया जा रहा है वो असल में पलामू का है.

रिपोर्ट: संजना सक्सेना, करुणाकरण और विशाल के इनपुट के साथ

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement