उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों कहा था कि प्रदेश में गड्ढ़ामुक्त सड़क अभियान पर तेजी से काम हो रहा है और इसके तहत करीब एक लाख 20 हजार किलोमीटर सड़कों के गड्ढ़े भरे जा चुके हैं.
इस बीच सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश की सड़कों के हालात से जुड़ी एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. पोस्ट में दो तस्वीरें हैं जिनमें गड्ढ़ों वाली सड़क पर एक आदमी हेलमेट पहने बैठा है. इन तस्वीरों को उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है. पोस्ट के जरिए तंज कसा जा रहा है कि ये हाल है उस सरकार के कामकाज का, जिसने अच्छे दिन लाने का वादा किया था.
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की मीडिया पैनलिस्ट पंखुड़ी पाठक ने भी ट्विटर पर यही दावा किया है.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल पोस्ट में किया जा रहा ये दावा भ्रामक है. तस्वीर में नजर आ रही सड़क उत्तर प्रदेश की नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल की है.
पोस्ट की पहली तस्वीर में हेलमेट पहने एक व्यक्ति सड़क पर बने गड्ढ़े के अंदर पालथी मारकर बैठा है. वहीं दूसरी तस्वीर में वह व्यक्ति एक पानी भरे गड्ढ़े के ऊपर एक लकड़ी लटका कर ऐसे बैठा है, मानो मछली पकड़ रहा हो.
इन दोनों तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा है, “गढही में भी नियम क ख्याल बा, अच्छे दिन वालन क भयल बुरा हाल बा. गड्ढा मुक्त उत्तरप्रदेश.”
ट्विटर पर यह पोस्ट काफी लोग शेयर कर रहे हैं.
खबर लिखे जाने तक पंखुड़ी की ट्विटर पोस्ट को तकरीबन 2600 लोग लाइक कर चुके थे और करीब 450 लोग इसे शेयर कर चुके थे.
दावे की पड़ताल
हमने देखा कि वायरल हो रही पोस्ट के नीचे कमेंट करने वाले कई लोगों ने लिखा है कि ये तस्वीरें उत्तर प्रदेश की नहीं हैं.
वायरल तस्वीरों को रिवर्स सर्च करने पर हमें पता चला कि ये तस्वीरें मालदा, पश्चिम बंगाल की हैं. मालदा के कॉलेज छात्र संगीत रॉय ने अपने इलाके की टूटी सड़कों की तरफ प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए ये तस्वीरें खींची थीं. सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं और मीडिया में भी इस बारे में रिपोर्ट्स आई थीं.
हमने संगीत रॉय से संपर्क किया जिन्होंने बताया कि फोटो में दिख रहा व्यक्ति उनका दोस्त शंबो है. हमने शंबो से भी बात की जिन्होंने माना कि वायरल तस्वीरों में वही हैं. शंबो मालदा में रहते हैं और बीएससी एग्रीकल्चर के छात्र हैं.
बांग्ला अखबार ‘बर्तमान पत्रिका’ और बांग्लादेशी वेबसाइट ‘ढाका 18’ में हमें ऐसी ही रिपोर्ट्स मिलीं. ‘ढाका 18’ वेबसाइट की रिपोर्ट में हमें वायरल तस्वीरों से मिलती-जुलती और भी तस्वीरें मिलीं.
हमें संगीत रॉय का फेसबुक पेज भी मिला, जिसपर उन्होंने ये तस्वीरें 13 अक्तूबर, 2019 को शेयर की थीं.
2019 के एक ब्लॉग पोस्ट में भी हमें यही तस्वीरें मिलीं.
संगीत के फेसबुक पेज में हमें वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती एक तस्वीर मिली, जिसमें बाईं ओर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक पोस्टर दिख रहा है. साथ ही, दाईं तरफ एक होर्डिंग पर बंगाली भाषा में मालदा लिखा है.
हालांकि, यह भी सच है कि उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के बाद सड़कों के टूटने की खबरें आई हैं. ऐसी ही कुछ रिपोर्ट्रस यहां, यहां और यहां पढ़ी जा सकती हैं.
पड़ताल से स्पष्ट है कि हेलमेट पहन कर सड़क पर बैठे व्यक्ति की वायरल हो रही तस्वीरें उत्तर प्रदेश की नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल की हैं.
अपडेट: खबर लिखते वक्त हमने संगीत रॉय से संपर्क करने की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने काफी बाद में जवाब दिया. जवाब में उन्होंने बताया कि तस्वीरों में दिख रहा व्यक्ति वह खुद नहीं बल्कि उनका दोस्त शंबो है. हालांकि ये तस्वीरें संगीत रॉय ने खींची थी. शंबो के बारे में मिली जानकारी को स्टोरी में अपडेट किया गया है.
ज्योति द्विवेदी