फैक्ट चेक: फिल्म की शूटिंग का वीडियो झारखंड में महिला से दुष्कर्म का बताकर हो रहा शेयर

सोशल मीडिया पर कथित तौर पर झारखंड की एक महिला का वीडियो वायरल हो गया है, वीडियो शेयर करने वालों के मुताबिक 6 लड़कों ने झारखंड की इस महिला के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये किसी असल घटना का नहीं, बल्कि एक फिल्म की शूटिंग का वीडियो है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो झारखंड का है, जहां छह लड़कों ने इस महिला का बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी.
सच्चाई
ये किसी असल घटना का नहीं, बल्कि एक फिल्म की शूटिंग का वीडियो है.

संजना सक्सेना

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

सोशल मीडिया पर कथित तौर पर झारखंड की एक महिला का वीडियो वायरल हो गया है, जिसकी लाश एक जंगली इलाके में मिली है. वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी देर रात घायल महिला को घेर कर खड़े हैं, और चेक कर रहे हैं कि उसकी सांसें चल रही हैं या नहीं. आसपास और भी लोग खड़े हैं.

वीडियो शेयर करने वालों के मुताबिक छह लड़कों ने झारखंड की इस महिला के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया. 

Advertisement

 

वीडियो के अंदर लिखा है: “6 लड़कों ने एक लड़की की लूटी इज्जत और लड़की को मार कर फेंका झाड़ियों मुझे और लड़की है झारखंड की.” 

पोस्ट पर कमेंट करते हुए कई लोग इस घटना के लिए सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं, और आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं. 

 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये किसी असल घटना का नहीं, बल्कि एक फिल्म की शूटिंग का वीडियो है. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसका लंबा वर्जन 14 मई के एक इंस्टाग्राम पोस्ट में मिला. इसके कैप्शन में बताया गया है कि ये “Lujeg” नाम की एक फिल्म की शूटिंग का वीडियो है. 

इस वर्जन में वायरल वीडियो वाले हिस्से के बाद पुलिस की वर्दी पहने लोग इस महिला को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाते हुए दिखाई देते हैं. इस दौरान एक शख्स कैमरा पकड़ कर ये सारे सीन्स शूट कर रहा है. 

Advertisement

ये वीडियो Mg Prodip Panging नाम के एक एक्टर ने पोस्ट किया था. 

 


कैमरामैन चंदन के अकाउंट पर हमें वायरल क्लिप वाले सीन की शूटिंग का एक अलग एंगल से बना वीडियो मिला. इसमें जब पुलिस की एक्टिंग कर रहे लोग महिला को उठा कर एम्बुलेंस की ओर ले जा रहे होते हैं, तो अचानक वो किसी कारण से रुक जाते हैं. इसके बाद पुलिस की वर्दी पहने हुए एक महिला हंसने लग जाती है. देख कर ही पता लग रहा है कि ये किसी फिल्म की शूटिंग का वीडियो है.  

 

कीवर्ड सर्च की मदद से हमें Lujeg फिल्म से संबंधित एक यूट्यूब वीडियो मिला, जिसमें इस फिल्म के कलाकार और कुछ अन्य लोग एक कार्यक्रम में शामिल होते दिख रहे हैं. इनमें से कई लोगों ने पुलिस की वर्दी पहन रखी है. साथ ही, वीडियो में फिल्म का पोस्टर भी नजर आ रहा है. 

15 मई के एक पोस्ट में हमें इस सीन की शूटिंग से जुड़ा एक और वीडियो मिला. इसमें पुलिसकर्मियों को जंगल के बीच बने सेट पर खड़े हुए देखा जा सकता है. कैप्शन के मुताबिक शूटिंग असम में हो रही थी. 

सोशल मीडिया पर हमें Lujeg फिल्म की शूटिंग के और भी कई वीडियो मिले. इनमें से एक में वायरल वीडियो वाली घायल महिला को एम्बुलेंस के अंदर खुद ही अपने चेहरे पर मास्क लगाते हुए देखा जा सकता है. 
 

Advertisement

 

साफ है, एक फिल्म की शूटिंग के वीडियो को झारखंड की महिला की हत्या का बताते हुए लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है. 

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement