फैक्ट चेक: गुजरात में डेयरी किसानों के प्रदर्शन का वीडियो कांवड़ियों से जोड़कर किया जा रहा वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों को सड़क पर दूध बहाते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि हरिद्वार में एक दूध वाले का कांवड़ यात्रियों से विवाद हो गया, जिसके बाद कांवड़ियों ने उसकी गाड़ी में रखा सारा दूध बहा दिया. आजतक की टीम ने इस वायरल वीडियो को फैक्ट चेक किया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो हरिद्वार का है, जहां एक दूधवाले से विवाद होने पर कावड़ियों ने उसका सारा दूध सड़क पर बहा दिया.
सच्चाई
ये वीडियो गुजरात का है, जहां दूध की सही कीमत न मिलने से नाराज डेयरी किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

इस साल कांवड़ यात्रा के दौरान देश के कई हिस्सों में हुड़दंग, तोड़फोड़ और मारपीट की घटनाएं देखने को मिलीं. 

इसी कड़ी में अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है, जिसमें कुछ लोगों को सड़क पर दूध बहाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में लोग एक गाड़ी में रखे बर्तनों में से दूध निकाल कर सड़क पर फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं. कहा जा रहा है कि हरिद्वार में एक दूध वाले का कांवड़ यात्रियों से विवाद हो गया, जिसके बाद कांवड़ियों ने उसकी गाड़ी में रखा सारा दूध बहा दिया.

Advertisement

वीडियो शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर लिखते हैं, “हरिद्वार दूध वाले को कावड़ वाले से पंगा लेना पड़ा महंगा”

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो का कांवड़ यात्रा से कोई लेना-देना नहीं है. ये गुजरात का वीडियो है, जहां दूध की सही कीमत न मिलने से नाराज होकर डेयरी किसानों ने इस तरह विरोध प्रदर्शन किया था. 

कैसे पता लगाई सच्चाई? 

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो Punjab Kesari Haryana के फेसबुक पेज पर मिला. 20 जुलाई के इस पोस्ट में इस घटना को गुजरात के साबरकांठा जिले का बताया गया है. यहां दूध की सही कीमतें न मिलने के कारण डेयरी किसानों ने सड़कों पर दूध बहाकर विरोध प्रदर्शन किया था.

 

इस घटना पर हमें 15 जुलाई, 2025 को छपी कुछ न्यूज रिपोर्ट्स भी मिलीं. इनके मुताबिक गुजरात की साबर डेयरी से दूध का सही दाम ना मिलने के कारण ये डेयरी किसान प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई जिसमें एक किसान की मौत हो गई थी. 

Advertisement

पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए इलाके के पशुपालकों ने दूध देने से इनकार कर दिया और विरोध में दूध सड़कों पर बहा दिया. वायरल वीडियो भी इसी घटना का है.

साफ है, सड़क पर दूध फेंकते लोगों के इस वीडियो का हरिद्वार यां कांवड़ यात्रा से कोई लेना-देना नहीं है.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट - आशीष कुमार

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement