बीच सड़क पर सरेआम हत्या करते एक काली हैट वाले शख्स का सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कई लोग ऐसा कह रहे हैं कि ये घटना मुंबई के अंधेरी इलाके में हुई है. वीडियो में कुछ लोग एक कम्प्यूटर पर सीसीटीवी फुटेज देख रहे हैं. इस फुटेज में एक हत्यारे के लोगों पर हमला करने का नजारा दिखता है. पहले एक कार आकर रुकती है जिसमें से एक लड़की बाहर निकलती है. इसके बाद कार वहां से चली जाती है. तभी अचानक पीछे से एक काले कपड़े और हैट वाला शख्स आकर लड़की को दबोच लेता है. वो उस पर किसी चीज से लगातार कई वार करता है. लड़की जमीन पर गिर जाती है. फिर उस पर हमला करने वाला शख्स उसे खींचकर पास ही खड़ी कारों की तरफ ले जाता है.
इसके बाद कंप्यूटर पर ये वीडियो देख रहे लोगों में से एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को डैशकैम यानी कार के डैशबोर्ड पर लगे कैमरे का वीडियो चलाने की हिदायत देता है. अब कम्प्यूटर पर फिर एक वीडियो शुरू होता है. इसमें भी एक कार आकर रुकती है, उसमें से एक लड़की उतरती है. अचानक पीछे फिर काले कपड़ों और हैट वाला व्यक्ति आकर उस पर किसी चीज से वार करने लगता है. लड़की गिर जाती है और उसे हमलावर खींचकर ले जाता है.
वीडियो देख रहे लोगों में से एक व्यक्ति एक जगह पूछता है, "अंधेरी है क्या?" इस पर कोई दूसरा व्यक्ति जवाब देता है, "हां-हां, अंधेरी का ही है."
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो किसी असली घटना को नहीं दिखाता. ये एक स्क्रिप्टेड वीडियो है जिसमें दिख रहे लोग एक्टर हैं.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
मुंबई पुलिस के पीआरओ ने 'आजतक' से इस बात की पुष्टि की है कि इस तरह की कोई भी घटना मुंबई में नहीं हुई है. वीडियो में एक जगह पांच नवंबर, 2022 तारीख लिखी नजर आती है. जाहिर है, अगर मुंबई जैसे शहर में बीच सड़क पर कोई इस तरह किसी लड़की की हत्या कर देता, तो इसके बारे में मीडिया में खबरें जरूर छपी होतीं, लेकिन हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली.
कहां से आया ये वीडियो?
इस सवाल का जवाब वीडियो में ही छुपा है. ध्यान से देखने पर वीडियो की शुरुआत में ही इस पर 'MAARRICH' का वॉटरमार्क देखा जा सकता है. 'MAARRICH' दरअसल एक आगामी फिल्म है जो नौ दिसंबर, 2022 को रिलीज होनी है. बॉलीवुड एक्टर-प्रोड्यूसर तुषार कपूर की कंपनी 'तुषार एंटरटेनमेंट हाउस' और एक अन्य कंपनी 'एन एच स्टूडियोज' इस फिल्म का निर्माण कर रही हैं. तुषार इसमें एक्टिंग भी कर रहे हैं. वो इसमें एक पुलिस वाले के किरदार में नजर आएंगे.
मारीच की जो स्पेलिंग इसकी घोषणा से जुड़े आधिकारिक वीडियो में नजर आती है, वहीं स्पेलिंग (AA और RR के साथ) हैटमैन किलर वाले वायरल वीडियो में भी लिखी हुई है. यानी साफ है, वायरल वीडियो का कनेक्शन 'मारीच' फिल्म से हो सकता है.
इस फिल्म को असली घटना बताने वाली पोस्ट्स पर कई लोगों ने भी कमेंट किया है कि ये वीडियो फिल्म 'मारीच' के प्रमोशन का हिस्सा है. मारीच दरअसल रामायण का एक पौराणिक पात्र था. ये वही राक्षस था जो सोने के हिरण का रूप धारण करके राम-सीता के पास पहुंचा था. उसी की वजह से सीता हरण हुआ था. वो रावण का मामा लगता था.
एक और ध्यान देने लायक बात ये है कि कथित तौर पर कंप्यूटर में सीसीटीवी फुटेज देख रहे लोग जब वीडियो को जूम करते हैं, तो इसके पिक्सेल बिल्कुल नहीं फटते. जबकि, सीसीटीवी फुटेज अमूमन जूम करने पर धुंधला हो जाता है.
साफ है, ये वीडियो किसी असली घटना का नहीं बल्कि स्क्रिप्टेड है.
अपडेट: इस खबर के छपने के बाद एक्टर-प्रोड्यूसर तुषार कपूर ने 'आजतक' को बताया कि 'हैटमैन किलर' का वीडियो फिल्म 'मारीच' के प्रमोशन का एक तरीका था. वो कहते हैं, "फिल्म की मार्केटिंग टीम के सदस्यों ने ये वीडियो शेयर किया जिससे लोगों के मन में फिल्म को लेकर कौतूहल जगा. हमारा मकसद लोगों को डराना या आतंक फैलाना कतई नहीं था. हैटमैन किलर इस फिल्म का एक प्रमुख किरदार है."
ज्योति द्विवेदी