फैक्ट चेक: पुलिस बर्बरता का पुराना वीडियो ट्रैफिक चेकिंग का बताकर वायरल

इस पोस्ट के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का है और पुलिस ट्रैफिक चेकिंग के नाम पर एक वाहन मालिक को पीट रही है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
हाल ही में बस्ती पुलिस ने ट्रैफिक चेकिंग के दौरान व्यक्ति की पिटाई की.
सच्चाई
यह वीडियो दो साल पुराना है और इसका ट्रैफिक चेकिंग से कोई लेना देना नहीं है.

चयन कुंडू

  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

जब से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हुआ है, तब से सोशल मीडिया पर अफवाहें भी गरम हैं. कई ऐसे वीडियो वायरल हो चुके हैं जिनमें यह दिखाने की कोशिश की गई कि पुलिस नए ट्रैफिक नियमों की आड़ में चेकिंग के बहाने लोगों के साथ ज्यादती कर रही है.

इसी तरह का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें पुलिस एक आदमी को पुलिस स्टेशन के सामने ही पीट रही है. इस पोस्ट के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का है और पुलिस ट्रैफिक चेकिंग के नाम पर एक वाहन मालिक को पीट रही है.

Advertisement

फेसबुक पेज 'AjabGajab' ने यह वीडियो 14 सितंबर, 2019 को पोस्ट किया है. इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, 'आज शनिवार को गौर थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के नाम पर मचाई आतंक घसीट घसीट कर वाहन मालिक को मारा गया आज 14 तारीख यह है बस्ती जिले के गौर थाने की पुलिस इन लोगों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए'.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि यह दावा गलत है. यह घटना दो साल पुरानी है और इसका ट्रैफिक चेकिंग से कोई लेना देना नहीं है.

स्टोरी लिखे जाने तक 25 सेकेंड के इस वीडियो को 5,07,000 लोग ​देख चुके हैं और 9,300 लोग शेयर कर चुके हैं. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. कई लोगों ने इसे ट्विटर पर भी शेयर किया है.

Advertisement

इस वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी थाने के सामने एक आदमी को पीटते और घसीटते हुए दिख रहे हैं और आसपास कुछ लोग खड़े होकर देख रहे हैं. पीछे से एक महिला की आवाज भी सुनी जा सकती है जो पुलिस वालों से उसे छोड़ देने की अपील कर रही है.

जब पुलिस वाले आदमी को घसीट कर थाने में ले जा रहे हैं, एक पुलिसवाला वीडियो शूट कर रहे आदमी से उसका परिचय पूछता है. जवाब में उस आदमी की आवाज सुनाई देती है कि वह रिपोर्टर है. वीडियो में एक जगह बोर्ड पर 'थाना गौर, जनपद बस्ती' लिखा हुआ भी देखा जा सकता है.

गूगल पर कीवर्ड्स 'Basti man beaten by police' डालकर सर्च करने पर हमें 'Samachar Plus'  की एक न्यूज क्लिप मिली. इसे 14 नवंबर, 2017 को प्रकाशित किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा गया है, 'यूपी पुलिस का डरावना चेहरा: बस्ती में आदमी को पीटती पुलिस का वीडियो'. इस न्यूज क्लिप में उसी वीडियो का इस्तेमाल हुआ है जो वायरल की जा रही है.

इस न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 14 नवंबर, 2017 को बस्ती के गौर थाने की है. यह आदमी नशे की हालत में था और लोगों को परेशान कर रहा था. इस घटना को लेकर 'पत्रिका'  ने भी खबर प्रकाशित की थी.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स आफ इंडिया' ने भी उसी दिन, उसी सूचना के साथ यह वीडियो अपलोड किया था.

हाल ही में इस वीडियो के वायरल होने के बाद बस्ती पुलिस ने ट्विटर पर इसका जवाब देते हुए स्पष्ट किया कि यह घटना 2017 की है.

पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि इस वीडियो का ट्रैफिक चेकिंग से कोई संबंध नहीं है. वीडियो में जो पुलिसकर्मी दिख रहे हैं उन्होंने ठंडी का यूनिफॉर्म पहना है, इसलिए इस वीडियो का मौजूदा ट्रैफिक चेकिंग से कोई लेना देना नहीं है.

बस्ती में पुलिस द्वारा व्यक्ति की पिटाई की यह घटना कैमरे में कैद हो गई थी और इस क्रूरतापूर्ण बर्ताव के लिए यूपी पुलिस को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. इस वीडियो के साथ वायरल हो रहा दावा गलत है कि पुलिस ने ऐसा ट्रैफिक चेकिंग के दौरान किया.

इससे पहले इस दावे को फैक्ट चेक वेबसाइट 'Factly'   ने भी खारिज किया था.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement