फैक्ट चेक: सौ साल पुरानी स्पेनिश फ्लू महामारी की नहीं हैं ये वायरल तस्वीरें

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल तस्वीरों में से कोई भी तस्वीर स्पेनिश फ्लू महामारी से संबंधित नहीं है, जिससे दुनिया भर में लगभग 50 करोड़ लोग प्रभावित हुए थे.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
विभिन्न प्रकार के मास्क में लोगों की तस्वीरें जो 1918-20 के स्पेनिश फ्लू महामारी से संबंधित हैं.
सच्चाई
वायरल तस्वीरों में से कोई भी तस्वीर स्पेनिश फ्लू से संबंधित नहीं है. इन्हें अलग-अलग वर्षों में और अलग-अलग देशों में खींचा गया था.

अमनप्रीत कौर

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

चेहरे पर मास्क लगाए हुए कुछ महिलाओं की चार तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इनमें कुछ गैस मास्क हैं और कुछ देखने में अजीब हैं. इन तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें 1918-20 के स्पेनिश फ्लू महामारी के दौरान खींची गई थीं. कोविड-19 प्रकोप के मद्देनजर दावा किया जा रहा है कि हम उसी जगह आ गए हैं जहां पर सौ साल पहले थे .

Advertisement

फेसबुक पेज “The Weird Tales ” ने इन तस्वीरों के साथ लिखा, “100 साल पहले अंतिम महामारी स्पेनिश फ्लू (1918-1920) की झलकियां. जीवन एक पूर्ण हुआ और हम अब भी उसी जगह पर खड़े हैं. इतिहास अपने आप को दोहराता है.”

हालांकि, बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दी गई जिसका आर्काइव यहां देखा जा सकता है. यह पोस्ट फेसबुक और ट्विटर पर भी वायरल है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल तस्वीरों में से कोई भी तस्वीर स्पेनिश फ्लू महामारी से संबंधित नहीं है, जिससे दुनिया भर में लगभग 50 करोड़ लोग प्रभावित हुए थे.

रिवर्स इमेज सर्च की मदद से AFWA ने चारों तस्वीरों के मूल स्रोत का पता लगाया.

गैस मास्क में बच्चे की गाड़ी (pram) धकेलते हुए दो महिलाओं की यह तस्वीर 1941 में ली गई थी. यह समय स्पेनिश फ्लू के 23 साल बाद का है. हमें यह तस्वीर “Getty Images ” फोटो स्टॉक में मिली. यहां इस तस्वीर के साथ हेडर में लिखा है, “गैस टेस्ट” और कैप्शन ​में लिखा गया है, “9 जून, 1941: किंग्स्टन में एक सरप्राइज गैस टेस्ट के दौरान अपने बच्चे के प्रैम के साथ, गैस मास्क लगाए हुए एक मां. (Photo by Keystone/Getty Images)”.

Advertisement

इन तस्वीरों के बारे में और कोई विस्तृत विवरण हमें प्राप्त नहीं हो सका.

कोन यानी शंकु के आकार का पारदर्शी फेस मास्क पहने दो महिलाओं की यह तस्वीर 1939 में मॉन्ट्रियल, कनाडा में क्लिक की गई थी. हमें यह तस्वीर “flickr” (https://www.flickr.com/photos/nationaalarchief/4193509756) पर मिली. यहां फोटो के विवरण में डच भाषा में लिखा गया है कि बर्फीले तूफान और ठंड से बचने के लिए महिलाएं प्लास्टिक फेस प्रोटेक्टर पहन रही थीं.

चेहरे पर स्कार्फ जैसा मास्क पहने और हाथ में हाथ डाले पैदल चलती इन दो महिलाओं की तस्वीर 1913 में क्लिक की गई थी. हमें यह तस्वीर “alamy ” के स्टॉक में मिली.

इस फोटो का विवरण कहता है, “यह तस्वीर ऐतिहासिक या रिपोर्ट्स के तौर पर अधूरी हो सकती है. 1913 में महिलाओं का फैशन. तुर्की में नोज वेल पर आधारित घूंघट का फैशन.” इस तस्वीर का क्रेडिट Sueddeutsche Zeitung को दिया गया है.

इस फोटो का कैप्शन जर्मन में है, जिसका अनुवाद होगा, “बाल्कन (यूरोप का एक क्षेत्र) में युद्ध के दौरान एक नया और अजीब सा फैशन सामने आया है. महिलाएं नोज वेल पहन रही हैं, तुर्की में सदियों से महिलाओं के नाक तक घूंघट करने का चलन है.”

यह तस्वीर 1953 में अमेरिका के फिलाडेल्फिया में खींची गई थी. हमें कई वेबसाइटों की फोटो गैलरी में यह तस्वीर मिली,

Advertisement

जिसके कैप्शन में लिखा गया है, “युद्ध में बचे गैस कैप का उपयोग मेरिल बुश, बाएं, और रुथ न्यूर ने किया. उन्होंने स्मॉग और धुएं के आंखों में चुभने वाले प्रभावों से बचने के लिए ऐसा किया. 20 नवंबर, 1953 को दूसरे दिन फिलाडेल्फिया में ऐसा मौसम रहा.”

स्पेनिश फ्लू महामारी

स्पेनिश फ्लू महामारी H1N1 वायरस के कारण फैला एक घातक इन्फ्लूएंजा था. यह महामारी 1918 में सामने आई और इसका घातक प्रभाव दो साल बाद कम हो पाया. इसके चलते दुनिया भर में करीब 50 करोड़ लोग संक्रमित हुए थे. इस महामारी में करीब 10 करोड़ लोग मारे गए थे.

फ्लू की उत्पत्ति कैसे हुई, यह विवादित रहा, लेकिन चूंकि स्पेन उस समय चल रहे प्रथम विश्व युद्ध में भाग नहीं ले रहा था और वहां पर अन्य देशों में युद्धकालीन सेंसरशिप के विपरीत प्रेस पर प्रतिबंध नहीं था, इसलिए वह प्रकोप के बारे में रिपोर्ट करने के लिए स्वतंत्र था. इससे यह समझा गया कि स्पेन में ही महामारी फैली. इस तरह इसका नाम स्पेनिश फ्लू पड़ा. हालांकि, इस महामारी ने अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और कई अन्य देशों को अपनी चपेट में लिया था.

लेकिन यह साफ है कि वायरल हो रहीं ये तस्वीरें स्पेनिश फ्लू के प्रकोप से संबंधित नहीं हैं.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement