फैक्ट चेक: अमेरिकी झंडे फेंकने का ये वीडियो 2023 का है, ममदानी की जीत से इसका नहीं है कोई लेना-देना 

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि न्यूयॉर्क सिटी मेयर इलेक्शन में जोहरान ममदानी की जीत के बाद जश्न मनाते हुए उनके समर्थकों ने अमेरिका के झंडे तक फाड़ दिए. वीडियो में एक शख्स किसी खंबे पर चढ़कर उस पर लगे अमेरिकी झंडे निकाल कर फेंकता दिखता है. आजतक ने इस वीडियो का फैक्ट चेक किया है...

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
जोहरान ममदानी की जीत के बाद उनके मुस्लिम समर्थकों ने न्यूयॉर्क में जश्न मनाते हुए अमेरिका के झंडे फाड़ दिए.
सच्चाई
ये वीडियो नवंबर 2023 का है जब फिलिस्तीन समर्थकों के प्रदर्शन के दौरान एक शख्स ने अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र संघ के झंडे फाड़ दिए थे.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में मेयर पद पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर जोहरान ममदानी वहां के पहले मुस्लिम मेयर बने. सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो के जरिये दावा किया जा रहा है कि ममदानी की जीत के बाद जश्न मनाते हुए उनके समर्थकों ने अमेरिका के झंडे तक फाड़ दिए. वीडियो में एक शख्स किसी खंबे पर चढ़कर उस पर लगे अमेरिकी झंडे निकाल कर फेंकता दिखता है.

Advertisement

कुछ लोगों का तो ये भी कहना है कि झंडे फाड़ रहे ये लोग मुस्लिम हैं जो ममदानी की जीत के बाद बेकाबू हो गए हैं. वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “NEW YORK में ‘शेख ज़हराना अल-मदानी’ साहब ने मेयर बनते ही डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिए. अब न्यूयॉर्क शहर में मुसलमान भाई अमेरिकी झंडे फाड़ रहे हैं. मुझे ऐसा लग रहा है कि इस्लाम अमेरिका को उखाड़ फेंकेगा और शरिया कानून के तहत एक और इस्लामी देश में बदल देगा.”

ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

हालांकि आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो नवंबर 2023 का है जब न्यूयॉर्क में फिलिस्तीन समर्थकों के प्रदर्शन के दौरान एक शख्स ने खंबे पर चढ़कर अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र संघ के झंडे फेंक दिए  थे.

Advertisement

कैसे पता की सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये नवंबर 2023 के एक एक्स पोस्ट में मिला. इतनी बात तो यहीं साफ हो जाती है कि ये वीडियो काफी पुराना है जबकि जोहरान ममदानी 4 नवंबर, 2025 को न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुने गए थे.

इस वीडियो को टाइम्स ऑफ इंडिया की 12 नवंबर, 2023 की वीडियो रिपोर्ट में भी देखा जा सकता है. डिसक्रिप्शन में बताया गया है कि वीडियो में दिख रहे लोग फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारी हैं जिन्होंने न्यूयॉर्क में वेटेरन्स डे के मौके पर अमेरिका के झंडे फाड़े थे. 

इस जानकारी के साथ सर्च करने पर हमें कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें वीडियो के स्क्रीनशॉट्स देखे जा सकते हैं. फॉक्स न्यूज की 11 नवंबर, 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक फिलिस्तीन समर्थकों के प्रदर्शन की वजह से न्यूयॉर्क के ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल पर सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई थीं क्योंकि प्रदर्शनकारी स्टेशन के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे.

इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो का लंबा वर्जन भी मौजूद है. इसमें देखा जा सकता है कि कुछ पुलिसवाले झंडा फाड़ रहे शख्स को पकड़कर हिरासत में ले लेते हैं.

साफ है कि 2023 के पुराने वीडियो को जोहरान ममदानी की जीत के बाद उनके समर्थकों के जश्न का बताकर झूठ फैलाया जा रहा है.

Advertisement

रिपोर्ट: अभिषेक पाठक

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement