फैक्ट चेक: सीरिया का वीडियो कश्मीर में जान बचाकर भागते आतंकियों का बताकर हुआ वायरल

पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई तेज है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो की जांच में पता चला कि वह सीरिया का है, न कि कश्मीर का. वीडियो को गलत तरीके से भारत से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो कश्मीर का है जहां आतंकी जंगल के रास्ते से भागने की कोशिश कर रहे थे.
सच्चाई
ये सीरिया का वीडियो है और मार्च 2025 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. इसका पहलगाम आंतकी हमले से कोई लेना-देना नहीं है.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

पहलगाम हमले के बाद से सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया हुआ है. हाल ही में सेना ने पुलवामा के त्राल में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी मार गिराए. वहीं शोपियां में हुई मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी मारे गए.

सेना की कार्रवाई से जुड़ी खबरों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भारी गोलाबारी के बीच जंगल में दो लोगों को भागते हुए देखा जा सकता है. कई लोगों का कहना है कि ये कश्मीर का हालिया वीडियो है जहां कुछ आतंकी भागने की फिराक में थे लेकिन सेना ने उन्हे मार गिराया. सोशल मीडिया पर कई लोग इस वीडियो को पहलगाम हमले के आतंकियों का बताकर भी शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

वीडियो को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “कश्मीर के जंगलों में कुत्तों की तरह भागते आतंकी, इंडियन आर्मी ने मिट्टी में मिला दिया, जय हिन्द.”

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो सीरिया का है और मार्च 2025 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. इसका कश्मीर और पहलगाम आंतकी हमले से कोई लेना-देना नहीं है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो सीरिया के एक फेसबुक यूजर के अकाउंट पर मिला. यहां इसे 9 मार्च, 2025 को शेयर किया गया था. पोस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक ये वीडियो उस वक्त का है जब सीरिया के एक तटीय इलाके में एक समूह, सीरियाई सेना पर घात लगाकर हमला करने की कोशिश कर रहा था. हालांकि उनको मुंहतोड़ जवाब दिया गया था. हमें मार्च 2025 के ऐसे कई पोस्ट मिले जिनमें इस घटना को सीरिया के तटीय इलाके लताकिया का बताया गया है.

Advertisement

ये वीडियो तुर्की के मीडिया आउटलेट टीआर हैबर के एक्स अकांउट पर 9 मार्च, 2025 को शेयर किया गया था. पोस्ट में इस वीडियो को लताकिया के कर्दाहा क्षेत्र में सीरियाई सुरक्षा बलों और पूर्व सरकार के समर्थक लड़ाकों के बीच हुई मुठभेड़ से संबंधित बताया गया है. साथ ही, बताया गया है कि इस हमले में सुरक्षा बल के कई सदस्य मारे गए.

हमें मार्च 2025 में छपी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें लताकिया के कर्दाहा क्षेत्र में वर्तमान सीरियाई सरकार और पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद के समर्थकों के बीच हुए टकराव का जिक्र किया गया है. खबरों के मुताबिक लताकिया में दोनों गुटों के बीच हुए टकराव में कम से कम 50 लोगों की जान चली गई थी. हालांकि, असद समर्थक लड़ाकों को खदेड़ कर सीरियाई सुरक्षा बलों ने लताकिया और टारटस शहरों पर नियंत्रण कर लिया था.

इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगाला लेकिन हमें ये वीडियो कहीं भी नहीं मिली और न ही किसी विश्वसनीय मीडिया चैनल ने इसे भारत का बताया है.

साफ है, सीरिया में वहां के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद के समर्थकों और वर्तमान सरकार के बीच हुई मुठभेड़ के वीडियो को भारत का बताकर शेयर किया जा रहा है.

Advertisement

रिपोर्ट - आशीष कुमार

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement