हाल ही में फेसबुक पर बाइक एक्सीडेंट का एक वीडियो वायरल हुआ. कई फेसबुक यूजर्स ने दावा किया कि रोड एक्सीडेंट का यह वायरल वीडियो तमिल फिल्मों के अभिनेता अजीत कुमार का है और यह एक्सीडेंट के शूटिंग के वक्त हुआ था.
हाल ही में चेन्नई में फिल्म “Valimai” की शूटिंग के दौरान सेट पर ही अजीत कुमार का बाइक एक्सीडेंट हुआ था. इस घटना के बारे में कई मीडिया संस्थानों जैसे 'द क्विंट ' और 'इंडियन एक्सप्रेस ' ने खबरें भी प्रकाशित की थीं.
फेसबुक पेज जैसे “Tamil Kickass ” और “Kollywood Newz” ने इस छोटे सी वीडियो क्लिप को शेयर किया है जिसमें बाइक सवार को बाइक समेत गिरते हुए देखा जा सकता है. बाइक सवार सतह से नीचे की तरफ गिरता है जहां बंदरगाह जैसा दृश्य है और कुछ नावें लगी हुई हैं. फेसबुक यूजर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “शूटिंग के दौरान अजीत का एक्सीडेंट हो गया”.
इन दोनों पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि यह पोस्ट भ्रमित करने वाली है. पोस्ट में इस्तेमाल किया गया बाइक एक्सीडेंट का वीडियो कम से कम 8 साल पुराना है और भारत का नहीं है. इस वीडियो का अभिनेता अजीत कुमार के हालिया एक्सीडेंट से भी कोई लेना देना नहीं है जो चेन्नई में हुआ था.
रिवर्स इमेज सर्च और Invid टूल की मदद से सर्च करने पर हमने पाया कि यह वीडियो इंटरनेट पर 2012 से ही उपलब्ध है.
एक यूट्यूब चैनल “integraf40” ने इस वीडियो को 2012 में अपलोड किया था. इसके कैप्शन में लिखा है, “मोटरबाइक नाव में दुर्घटनाग्रस्त हो गई- वाकई. अद्भुत दृश्य!”
एक दर्शक “BenjaminP” यूट्यूब वीडियो पर टिप्पणी की है कि फ्रेंच पत्रिका "मोटो-जर्नल" के बाइक परीक्षकों में से एक, Yamaha FJR 1300 मोटरसाइकिल के परीक्षण के फिल्मांकन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
इस कमेंट के आधार पर हमने कीवर्ड्स के सहारे सर्च किया. हमने पाया कि इस दुर्घटना के वीडियो से जुड़ी खबरें बाइक और कार से जुड़ी कुछ वेबसाइट पर 2012 में प्रकाशित हो चुकी हैं.
इन वेबसाइट्स जैसे “lematin.ch ” और “tyresmoke.net ” के मुताबिक, यह अनोखी दुर्घटना तब हुई जब फ्रांसीसी पत्रिका मोटो-जर्नल का एक बाइक परीक्षक दक्षिण-पश्चिमी फ्रांस में Yamaha FJR 1300 का फिल्मांकन कर रहा था.
फ्रांसीसी पत्रिका मोटो-जर्नल के बाइक टेस्टर लोलो दक्षिण-पश्चिमी फ्रांस के एक कम्यून में अपने Yamaha FJR 1300 बाइक का परीक्षण फिल्मा रहे थे. मोड़ते समय बाइक एक पोस्ट से टकरा गई जिससे बाइक सवार और मोटरसाइकिल समेत पानी की ओर नीचे गिर गया. इस दुर्घटना में बाइक परीक्षक को मामूली चोटें आई थीं.
चयन कुंडू