फैक्ट चेक: क्या स्वामी असीमानंद को बरी करने वाले जज बीजेपी में शामिल हो गए?

मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस के आरोपी स्वामी असीमानंद को बरी करने वाले जज रविंद्र रेड्डी बीजेपी में शामिल हो गए है. ऐसा ही एक दावा सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिए किया जा रहा है. तस्वीर में  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ भगवा अंगवस्त्र पहने एक व्यक्ति दिख रहे है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस के आरोपी स्वामी असीमानंद को बरी करने वाले एनआईए के जज रविंद्र रेड्डी बीजेपी में शामिल हो गए है
सच्चाई
अमित शाह और रमन सिंह के साथ फोटो में दिख रहे व्यक्ति जज रविंद्र रेड्डी नहीं छत्तीसगढ़ से पूर्व कांग्रेस नेता रामदयाल उइके है, जो पिछले साल भाजपा में शामिल हुए थे.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस के आरोपी स्वामी असीमानंद को बरी करने वाले जज रविंद्र रेड्डी बीजेपी में शामिल हो गए है. ऐसा ही एक दावा सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिए किया जा रहा है. तस्वीर में  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ भगवा अंगवस्त्र पहने एक व्यक्ति दिख रहे है. दावा किया जा रहा है कि ये एनआईए के जज रविंदर रेड्डी है, जिन्होंने  मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस के आरोपी स्वामी असीमानंद को बरी किया था और अब ये  बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

Advertisement

इंडिया टुडे के एंटी-फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है. स्वामी असीमानंद, अजमेर दरगाह, मक्का मस्जिद और समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामलों में आरोपी थे. एनआईए के पूर्व जज रविंद्र रेड्डी ने पिछले साल मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में उन्हें बरी कर दिया था. हाल ही में  एनआईए की एक अन्य अदालत ने समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामले में भी असीमानंद को  बरी कर दिया है.

'मैंगलोर वॉयस' नाम के  एक फेसबुक पेज के इस पोस्ट को 1,200 से भी अधिक बार शेयर किया जा चुका है. इस पेज के चार लाख से भी ज्यादा फॉलोवर है.

जब हमने इस तस्वीर को रिवर्स सर्च  किया तो पता चला कि अमित शाह और रमन सिंह के साथ फोटो में दिख रहे व्यक्ति छत्तीसगढ़ से पूर्व कांग्रेस नेता रामदयाल उइके है, जो पिछले साल अक्टूबर में  भाजपा में शामिल हुए थे.

Advertisement

पिछले साल अप्रैल में एनआईए के जज रविंदर रेड्डी ने मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में असीमानंद सहित सभी पांच आरोपियों को बरी कर दिया था. इस फैसले के कुछ देर बाद ही  रेड्डी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था जिसे बाद में उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया था.

पिछले साल यह भी खबर थी कि  रेड्डी भाजपा में शामिल होने के इच्छुक है ,लेकिन पिछले साल अक्टूबर  में ही  रेड्डी कांग्रेस की सहयोगी दल तेलंगाना जन  समिति (TJS) में  शामिल हो गए थे.

हमें अभी तक ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमे रेड्डी के बीजेपी में शामिल होने का जिक्र किया गया हो. हमने TJS से भी संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन इस कहानी के लिखे जाने तक हमें उनके तरफ से  कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement