सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने दावा किया कि पूर्व अभिनेत्री जायरा वसीम फिल्मों में वापस आ गई हैं. इस दावे के साथ सोशल मीडिया पर उनकी दो फोटो शेयर की गईं हैं. एक फोटो में वो बुर्का पहने हुए दिख रही हैं और दूसरी फोटो में वो प्रियांका चोपड़ा और फरहान अखतर के साथ समुद्र किनारे दिख रही हैं.
क्या है दावा
फेसबुक यूजर अखिल पंडित ने जायरा वसीम की दो फोटो शेयर करते हुए लिखा “1 जुलाई 2019: अभिनेत्री #जायरा वसीम ने एक्टिंग छोड़ी, कहा - "एक्टिंग मेरे और मेरे धर्म के बीच आ रही थी. 9 सितंबर 2019: पैसे से बड़ा कोई धर्म नहीं.” इस पोस्ट को कुछ लोगों ने शेयर किया और इसका आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
इसी तरह ट्विटर पर भी कुछ लोगों ने यही दावा किया. इस ट्वीट के जवाब में सोशल मीडिया यूजर्स ने “पहले किसी मौलाना के बहकावे में आ गई होंगी” से लेकर “ये सिर्फ ड्रामा गर्ल है” जैसी बातें लिख रहे हैं. फेसबुक पर और भी लोगों ने कुछ इसी तरह के दावे किए हैं.
क्या है सच्चाई?
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वार रूम ने पाया कि दरअसल ये फोटो फिल्म ‘स्काई इज़ पिंक’ की शूटिंग के दौरान ली गई है यानी की जायरा के रिटायरमेंट से पहले की है.
कैसे किया पता
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वार रूम ने पाया की जायरा ने 30 जून को फिल्मों को छोड़ने का ऐलान किया था. उस समय वो फिल्म “स्काई इज़ पिंक” की शूटिंग कर चुकीं थीं. जिसमें उनके साथ प्रियांका चोपड़ा, फरहान अख्तर और रोहित सराफ दिख रहे हैं. इन सभी कलाकारों के सोशल मीडिया को खंगालने पर ऐसी ही फोटो सामने आई जो की 30 जून से काफी पहले की है.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वार रूम ने ‘स्काई इज़ पिंक’ और हैवलोक आइलेंड पर शूटिंग के बारे में इंटरनेट पर सर्च किया तो पाया कि फिल्म का शूटिंग इस साल मार्च में यहां खत्म हो गई. इस फिल्म के निर्माता रॉय कपूर फिल्म्स के ट्विटर हैंडल से बात ट्वीट की गई थी.
विद्या