फैक्ट चेक: बर्बरता से भरे इस वीडियो का नहीं है पुलवामा हमले से कोई संबंध

पुलवामा आतंकी हमले के बाद से  सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब शेयर हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक युवक को बुरी तरह से पीटते हुए दिख रहे हैं. वीडियो के साथ दावे में यह दर्शाने की कोशिश की जा रही है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस संदिग्ध को पकड़ा है और पीट-पीट कर पूछताछ कर रही है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
पुलवामा आतंकी हमले के बाद हिरासत में लिए गए संदिग्धों से पूछताछ का वीडियो
सच्चाई
वायरल वीडियो पिछले साल से सोशल मीडिया पर है और इसका हिरासत में लिए गए संदिग्धों से कोई लेना देना नहीं है.

बालकृष्ण

  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

पुलवामा आतंकी हमले के बाद से  सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब शेयर हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक युवक को बुरी तरह से पीटते हुए दिख रहे हैं. वीडियो के साथ दावे में यह दर्शाने की कोशिश की जा रही है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस संदिग्ध को पकड़ा है और पीट-पीट कर पूछताछ कर रही है. बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के संबंध में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को सात संदिग्धों को हिरासत में लिया था.

Advertisement

वीडियो में एक आदमी खटिया से बंधा हुआ दिख रहा है. दो लोग उसे चौड़े बेल्ट से बेरहमी से पीट रहे हैं और वह दर्द से चीख रहा है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है - "जम्मू से कई संदिग्ध पकड़े जा चुके हैं. हमले का बदला लिया जाएगा. पहले बड़े प्यार से पूछताछ चल रही है, पकड़े गए गद्दारों से."

यहां पोस्ट का आर्काइव्ड यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो का हिरासत में लिए संदिग्धों से कोई लेना देना नहीं है. यह वीडियो पिछले साल सितंबर से सोशल मीडिया पर उपलब्ध है और युवक को पीट रहे लोग पाकिस्तान आर्मी के हैं.

इस वीडियो को "रॉयल जाट" नाम के एक फेसबुक पेज ने पोस्ट किया है, जिसे अब तक 2000 से भी ज्यादा बार शेयर किया जा चुका  है. वीडियो को इंटरनेट पर खोजने पर पता चला कि पिछले साल पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर सहित कई पाकिस्तानियों ने इस वीडियो को  कश्मीर का बताया था. इन लोगों ने वीडियो को लेकर यह भी दावा किया था कि कैसे भारतीय जवान कश्मीरियों पर बर्बरता कर रहे है.

Advertisement

उस समय ऑल्ट न्यूज  और SM Hoax Slayer ने पाकिस्तानियों के इस दावे को ख़ारिज करते हुए बताया था कि युवक को पीट रहे लोग भारतीय नहीं बल्कि पाकिस्तान आर्मी के लोग है.

वीडियो में 17 सेकंड पर एक फ्रेम में एक सिपाही की वर्दी पर पाकिस्तान का झंडा भी देखा जा सकता है.

हमारी पड़ताल में यह साबित होता है कि यह वीडियो पुराना है और इसका पुलवामा हमले के संबंध में हिरासत में लिए संदिग्धों से कोई लेना देना नहीं.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement