फैक्ट चेक: पीएम मोदी ने सरकार की ओर से 1,250 करोड़ मकान बनाने का नहीं किया दावा

सोशल मीडिया में इस ट्वीट को देखने के बाद कई इंटरनेट यूजर्स ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधना शुरू कर दिया. कहा जाने लगा कि प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की ओर से बनाए गए मकानों को लेकर ऐसा आंकड़ा दिया है जो लगभग नामुमकिन है.

Advertisement
फोटो-Twitter/PIB_India फोटो-Twitter/PIB_India

खुशदीप सहगल

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST

क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया है कि उनकी सरकार ‘1,250 करोड़  से ज़्यादा मकान’ बना चुकी है?  NDTV का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है कि पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक रैली के दौरान कहा, ‘1,250 से ज्यादा मकान’ उनकी सरकार के कार्यकाल के दौरान बनाए जा चुके हैं. 

16  दिसंबर को प्रधानमंत्री ने रायबरेली में एक जनसभा को संबोधित किया. इंडिया टुडे फैक्ट चेक टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि प्रधानमंत्री के नाम से जो दावा किया जा रहा था वो गलत था. हमने पाया कि पीएम मोदी ने कभी 1,250 करोड़ मकान का ज़िक्र नहीं किया. असल में उन्होंने 1.25 करोड़ मकान बनाए जाने की बात की थी.

Advertisement

इस ट्वीट के हवाले से कई इंटरनेट यूजर्स ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधना शुरू कर दिया. कहा जाने लगा कि प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की ओर से बनाए गए मकानों को लेकर ऐसा आंकड़ा दिया है जो लगभग नामुमकिन है. कांग्रेस के अनुसूचित जाति (SC) प्रकोष्ठ और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक रूचिरा चतुर्वेदी ने भी NDTV के ट्वीट को रीट्वीट किया. साथ ही पीएम मोदी पर कटाक्ष भी किया.

हिस्ट्री ऑफ इंडिया समेत विभिन्न ट्विटर हैंडल्स से इस ट्वीट को हजारों बार रीट्वीट किया जा चुका है.

जब हमने रायबरेली में पीएम मोदी के भाषण के वीडियो को सुना तो पाया कि 48 मिनट 52 सेकंड पर प्रधानमंत्री को कहते हुए सुना- “1.25 करोड़ मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा चुके हैं.”

कुछ ही घंटे में NDTV ने एक और ट्वीट में आंकड़े को सही कर दिया.

Advertisement

रूचिरा के ट्वीट पर कुछ यूजर्स ने कमेंट में ध्यान भी दिलाया कि ये NDTV की ग़लती थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement