पिछले महीने वाशिंगटन में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिले और तमाम द्विपक्षीय मुद्दों पर वार्ता की. इसके कुछ दिन बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बड़ी टीवी स्क्रीन पर इस मीटिंग का लाइव प्रसारण देखते हुए दिख रहे हैं.
44 सेकेंड का यह वीडियो फेसबुक पेज ‘Tangi Pti Official’ने शेयर किया. इस वीडियो में भारतीय न्यूज एजेंसी एएनआई का लोगो भी दिख रहा है. स्टोरी लिखे जाने तक इस वीडियो को करीब 22 लाख लोग देख चुके हैं और इस पोस्ट को 94000 बार शेयर किया जा चुका है.
पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वीडियो फर्जी है.
इनविड टूल की मदद से हमने वीडियो को की फ्रेम्स में करके उन पिक्चर्स को रिवर्स सर्च किया तो पाया तो यह वीडियो उस समय का है जब 22 जुलाई को पीएम मोदी चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग का लाइव प्रसारण देख रहे थे.
पीएम मोदी का चंद्रयान की लॉन्चिंग देखते हुए वीडियो मीडिया में भी जारी हुआ था. वायरल वीडियो में दिख रहे टीवी स्क्रीन पर चल रही लॉन्चिंग की जगह इनरान खान और ट्रंप की मीटिंग का वीडियो सुपर इम्पोज करके यह फर्जी वीडियो बनाया गया है.
22 जुलाई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की थी. चंद्रयान-2 भी इसी दिन लॉन्च हुआ था.
चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग देखते हुए प्रधानमंत्री का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया था, जिसे यहां पर देखा जा सकता है.
इस तरह निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि इमरान और ट्रंप की मीटिंग का लाइव प्रसारण देखते हुए मोदी का वीडियो फर्जी है. पीएम मोदी दरअसल, चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग देख रहे थे.
रत्ना