फैक्ट चेक: नहीं, पीएम मोदी नहीं देख रहे इमरान-ट्रंप की मुलाकात का प्रसारण

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वीडियो फर्जी है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
पीएम मोदी डोनाल्ड ट्रंप और इमरान खान की मुलाकात का लाइव प्रसारण देख रहे हैं.
सच्चाई
वीडियो फर्जी है. ओरिजिनल वीडियो में पीएम मोदी चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग देख रहे हैं.

रत्ना

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

पिछले महीने वाशिंगटन में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिले और तमाम द्विपक्षीय मुद्दों पर वार्ता की. इसके कुछ दिन बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बड़ी टीवी स्क्रीन पर इस मीटिंग का लाइव प्रसारण देखते हुए दिख रहे हैं.

44 सेकेंड का यह वीडियो फेसबुक पेज ‘Tangi Pti Official’ने शेयर किया. इस वीडियो में भारतीय न्यूज एजेंसी एएनआई का लोगो भी दिख रहा है. स्टोरी लिखे जाने तक इस वीडियो को करीब 22 लाख लोग देख चुके हैं और इस पोस्ट को 94000 बार शेयर किया जा चुका है.

Advertisement

पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां  देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वीडियो फर्जी है.

इनविड टूल की मदद से हमने वीडियो को की फ्रेम्स में करके उन पिक्चर्स को रिवर्स सर्च किया तो पाया तो यह वीडियो उस समय का है जब 22 जुलाई को पीएम मोदी चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग का लाइव प्रसारण देख रहे थे.

पीएम मोदी का चंद्रयान की लॉन्चिंग देखते हुए वीडियो मीडिया में भी जारी हुआ था. वायरल वीडियो में दिख रहे टीवी स्क्रीन पर चल रही लॉन्चिंग की जगह इनरान खान और ट्रंप की मीटिंग का वीडियो सुपर इम्पोज करके यह फर्जी वीडियो बनाया गया है.

 

22 जुलाई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की थी. चंद्रयान-2 भी इसी दिन लॉन्च हुआ था.

Advertisement

चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग देखते हुए प्रधानमंत्री का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया था, जिसे यहां पर देखा जा सकता है.

इस तरह निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि इमरान और ट्रंप की मीटिंग का लाइव प्रसारण देखते हुए मोदी का वीडियो फर्जी है. पीएम मोदी दरअसल, चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग देख रहे थे.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement