कांग्रेस नेता फिरोज खान का एक ट्वीट इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में हुए फिजिकल टेस्ट (शारीरिक दमखम का परीक्षण) में दो युवकों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. खान नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
यह तस्वीरें अन्यों के साथ फेसबुक पेज 'RahulGandhiPM2019' ने भी शेयर की. इंडिया टुडे फैक्ट चैक ने पड़ताल में पाया कि उधमपुर में नौकरी के लिए हाल ही के दिनों में ऐसा कोई फिजिकल टेस्ट नहीं हुआ है लिहाजा ये तस्वीरें वहां की नहीं हैं.
उधमपुर से करीब 90 किलोमीटर दूर अखनूर में 174 (टीए) इंजीनियर रेजिमेंट की भर्ती के लिए रिक्रूटमेंट रैली जारी है. हालांकि यहां से भी इस तरह की कोई घटना रिपोर्ट नहीं हुई है. सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही इस अफवाह के मद्देनजर अखनूर के सब—डिवीजनल पुलिस ऑफिसर के ऑफिस ने बुधवार को एक प्रेस नोट जारी किया. इसमें मीडिया और सोशल मीडिया पर मौजूद न्यूज ग्रुप्स को इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई.
प्रेस नोट के अनुसार, "रिक्रूटमेंट रैली शांतिपूर्वक ढंग से जारी है और अभी तक ऐसी कोई घटना यहां नहीं हुई है." ट्वीट में किए गए दावे का सच जानने के लिए हमने ऊधमपुर के एसएसपी राजीव पांडे से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि ऊधमपुर में इस तरह का कोई फिजिकल टेस्ट नहीं हो रहा है और न ही ऐसा कोई परीक्षण हाल ही के दिनों में हुआ है.
हमने फिजिकल टैस्ट के दौरान मृत्यु से जुड़ी खबरों के लिए इंटरनेट पर सर्च किया, लेकिन हमें वायरल ट्वीट की जानकारी की पुष्टि करती कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली. हालांकि हमें 13 मई 2017 को बीएसएफ के एक जवान की फिजिकल टेस्ट के दौरान ऊधमपुर में मौत की रिपोर्ट जरूर मिली, लेकिन वायरल हो रही तस्वीरें उस जवान की नहीं हैं. इस घटना को मीडिया ने व्यापक तौर पर कवर किया था.
इंडिया टुडे ने युवकों की तस्वीरें ट्वीट करने वाले फिरोज खान से संपर्क किया. खान ने बताया कि उसे यह तस्वीरें स्थानीय सूत्रों से प्राप्त हुई थीं. वे अपने सूत्रों का खुलासा नहीं कर पाए. हालांकि बाद में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया.इस पड़ताल से यह स्पष्ट हो गया कि वायरल हो रही तस्वीरें न तो ऊधमपुर से हैं और न ही अखनूर से.
(जम्मू से सुनील भट्ट के इनपुट के साथ )
खुशदीप सहगल