Fact Check: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में फिजिकल टेस्ट के दौरान नहीं हुई इन युवकों की मौत

कांग्रेस नेता फिरोज खान का एक ट्वीट इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में हुए फिजिकल टेस्ट (शारीरिक दमखम का परीक्षण) में दो युवकों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. खान नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
उधमपुर में फिजिकल टेस्ट के दौरान दिल के दौर से दो युवकों की मौत
सच्चाई
उधमपुर में कोई फिजिकल टेस्ट नहीं चल रहा है और ये तस्वीरें वहां की नहीं हैं.

खुशदीप सहगल

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

कांग्रेस नेता फिरोज खान का एक ट्वीट इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में हुए फिजिकल टेस्ट (शारीरिक दमखम का परीक्षण) में दो युवकों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. खान नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

फिरोज खान के ट्वीट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. खान ने बुधवार को जमीन पर बेसुध पड़े दो युवकों की तस्वीरें ट्वीट की थीं. इसके साथ कैप्शन में लिखा था, "सुनकर दुख हुआ, दो बेरोजगार युवकों की ऊधमपुर में फिजिकल टैस्ट के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. भाजपा सरकार ने इस देश के युवाओं को यह तोहफा दिया है, बेरोजगारी चरम पर है."

यह तस्वीरें अन्यों के साथ फेसबुक पेज 'RahulGandhiPM2019' ने भी शेयर की. इंडिया टुडे फैक्ट चैक ने पड़ताल में पाया कि उधमपुर में नौकरी के लिए हाल ही के दिनों में ऐसा कोई फिजिकल टेस्ट  नहीं हुआ है लिहाजा ये तस्वीरें वहां की नहीं हैं.

Advertisement

उधमपुर से करीब 90 किलोमीटर दूर अखनूर में 174 (टीए) इंजीनियर रेजिमेंट की भर्ती के लिए रिक्रूटमेंट रैली जारी है. हालांकि यहां से भी इस तरह की कोई घटना रिपोर्ट नहीं हुई है. सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही इस अफवाह के मद्देनजर अखनूर के सब—डिवीजनल पुलिस ऑफिसर के ऑफिस ने बुधवार को एक प्रेस नोट जारी किया. इसमें मीडिया और सोशल मीडिया पर मौजूद न्यूज ग्रुप्स को इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई.

प्रेस नोट के अनुसार, "रिक्रूटमेंट रैली शांतिपूर्वक ढंग से जारी है और अभी तक ऐसी कोई घटना यहां नहीं हुई है." ट्वीट में किए गए दावे का सच जानने के लिए हमने ऊधमपुर के एसएसपी राजीव पांडे से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि ऊधमपुर में इस तरह का कोई फिजिकल टेस्ट नहीं हो रहा है और न ही ऐसा कोई परीक्षण हाल ही के दिनों में हुआ है.

Advertisement

हमने फिजिकल टैस्ट के दौरान मृत्यु से जुड़ी खबरों के लिए इंटरनेट पर सर्च किया, लेकिन हमें वायरल ट्वीट की जानकारी की पुष्टि करती कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली. हालांकि हमें 13 मई 2017 को बीएसएफ के एक जवान की फिजिकल टेस्ट के दौरान ऊधमपुर में मौत की रिपोर्ट जरूर मिली, लेकिन वायरल हो रही तस्वीरें उस जवान की नहीं हैं. इस घटना को मीडिया ने व्यापक तौर पर कवर किया था.

इंडिया टुडे ने युवकों की तस्वीरें ट्वीट करने वाले फिरोज खान से संपर्क किया. खान ने बताया कि उसे यह तस्वीरें स्थानीय सूत्रों से प्राप्त हुई थीं. वे अपने सूत्रों का खुलासा नहीं कर पाए. हालांकि बाद में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया.इस पड़ताल से यह स्पष्ट हो गया कि वायरल हो रही तस्वीरें न तो ऊधमपुर से हैं और न ही अखनूर से.

(जम्मू से सुनील भट्ट के इनपुट के साथ )

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement