फैक्ट चेक: पाकिस्तानी मीडिया ने वायरल किया गिलानी की नजरबंदी का पुराना वीडियो

अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि गिलानी नजरबंद हैं और सुरक्षा बलों से दरवाजा खोलने की गुहार लगा रहे हैं. क्या है इस वीडियो की सच्चाई? जानिए फैक्ट चेक में.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये अलगाववादी नेता सैय्यद अली शाह गिलानी की नजरबंदी का ताजा वीडियो है
सच्चाई
वायरल वीडियो एक साल पुराना है ताजा नहीं है.

चयन कुंडू

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का एक पुराना वीडियो एक बार फिर वायरल हो गया है जिसमें गिलानी सुरक्षा बलों से दरवाजा खोलने की गुहार लगा रहे हैं. ये वीडियो ऐसे वक्त पर सामने आया है जब केंद्र ने जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा वापस ले लिया है और घाटी के सभी कट्टर अलगाववादियों को उनके घरों में नजरबंद कर दिया गया है.

Advertisement

45 सेंकेड के इस वीडियो में गिलानी के आदमी एक गेट को भीतर से धक्का देते दिख रहे हैं. गिलानी, गेट में बने एक झरोखे से सुरक्षाकर्मियों से बातचीत कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वो यहां से उड़कर गायब नहीं हो जाएंगे. फेसबुक पेज “योगी आदित्यनाथ की सेना” ने बुधवार को ये पोस्ट किया ‘ देख लो इस गद्दार #गिलानी की हालत कैसे छटपटा रहा है. धन्यवाद मोदी जी.’

पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देख सकते हैं. इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने पाया कि ये दावा भ्रामक है, ये वीडियो पिछले साल का है और ये गिलानी के मौजूदा नजरबंदी का नहीं है. ये वीडियो पिछले साल वायरल हुआ था जब जम्मू कश्मीर सरकार ने उन्हें दूसरे अलगाववादी नेताओं के साथ नजरबंदी से आजाद करने का ऐलान किया था.

Advertisement

पाकिस्तानी पत्रकार इरशाद भट्टी ने 4 अगस्त को ये वीडियो ट्वीट किया था.

उर्दू में लिखे इस पोस्ट में इरशाद ने लिखा “ दरवाजा खोलो, हम कहीं और चले जाएंगे. दरवाजा खोलो. तुम्हारे लोकतंत्र का जनाजा निकल रहा है. सैयद शाह गिलानी भारतीय फौज से बात कर रहे हैं ”

पाकिस्तान की कई मीडिया कंपनियों ने भी इस वीडियो साझा किया

इनविड टूल के जरिए जब हमने इस वीडियो फ्रेमस की पड़ताल की तो हमें ये वीडियो श्रीनगर के एक मीडिया हाउस ग्रेटर कश्मीर के यूट्यूब पर मिला.

इससे जुड़ी खबर भी ग्रेटर कश्मीर वेबसाइट पर छपी थी. न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वीडियो अप्रैल 2018 का है जिसमें गिलानी पुलिस वालों से गेट खोलने की अपील कर रहे हैं शोपियां में उन्हें नजरबंद किया गया था,

हमें ऐसी ही खबर “News 18”  में भी छपी मिली जो वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद लिखी गई थी.ये रिपोर्ट कहती है कि दोनों नेताओं को 8 साल की नजरबंदी के बाद रिहा किया गया.

साफ हो गया कि ताजा दावा भ्रामक है और गिलानी का ये वीडियो एक साल पुराना है और इसे पाकिस्तानियों द्वारा जानबूझकर फैलाया जा रहा है जबकि घाटी में इंटरनेट पर फिलहाल रोक लगी है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement