जबरदस्त धमाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आग और धुएं का गुबार आसमान छूता दिख रहा है तो कुछ लोग बदहवास से भागते भी दिख रहे हैं. कई सोशल मीडिया यूजर इस वीडियो को पाकिस्तान के लाहौर में हाल ही में हुआ सीरियल बम ब्लास्ट बता रहे हैं. ‘#Terrorist’ और ‘#Bombers’ जैसे हैशटैग्स के साथ इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है.
एक फेसबुक यूजर ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “अभी-अभी पाकिस्तान के लाहौर शहर मुल्तान रोड मे जबरदस्त सीरियल बम ब्लास्ट हुए हैं. हताहतों की संख्या बहुत ज्यादा होने की खबर आ रही है.”
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो लाहौर की एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से हुए धमाके का है. इस मामले में सीरियल बम ब्लास्ट जैसा कोई एंगल 23 अक्टूबर 2021 तक सामने नहीं आया है.
बहुत सारे लोग ‘असली दिवाली तो पाकिस्तानी खेल गए’ और ‘हूरों के पास रवाना’ जैसे कमेंट्स लिखकर इस घटना को लेकर तंज कस रहे हैं.
क्या है सच्चाई
वायरल वीडियो को रिवर्स सर्च करने से ये वीडियो हमें पाकिस्तानी टीवी चैनल ‘समा टीवी’ की एक रिपोर्ट में मिला. रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना लाहौर की मुल्तान रोड पर हुई थी, जहां बॉयलर के फटने से एक फैक्ट्री में आग लग गई थी.
पाकिस्तान के पंजाब सूबे की एमरजेंसी सर्विस ‘रेस्क्यू 1122’ ने ‘डॉन’ अखबार को बताया कि ये हादसा 21 अक्टूबर, 2021 को बेंज फैक्ट्री में हुआ, जो कि पेय पदार्थ बनाती है. इस धमाके में यासीन नाम के व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं शब्बीर हुसैन नाम के एक अन्य शख्स को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक बाद में शब्बीर की भी मौत हो गई. पुलिस इस धमाके की जांच कर रही है.
‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा कारणों की अनदेखी के चलते पंजाब की फैक्ट्रियों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इनमें कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इसी साल जनवरी में शेखूपुरा, पंजाब, पाकिस्तान की एक फर्नेस ऑयल फैक्ट्री में आग लगने से तीन मजदूर जिंदा जल गए थे.
हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें कहा गया हो कि लाहौर की बेंज फैक्ट्री में हुआ धमाका एक सीरियल ब्लास्ट था. या इस धमाके में किसी आतंकी संगठन का हाथ था.
साफ है कि पाकिस्तान की एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से हुए धमाके को आतंकियों द्वारा किए गए सीरियल ब्लास्ट के रूप में पेश किया जा रहा है.
ज्योति द्विवेदी