फैक्ट चेक: जी नहीं, जोधपुर के मेहरानगढ़ किले से नहीं दिखता पाकिस्तान

राजस्थान के जोधपुर में स्थित भव्य मेहरानगढ़ किले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब साझा की जा रही हैं. साथ ही ये दावा किया जा रहा है कि इस किले से पूरा पाकिस्तान दिखाई देता है. ऐसे दावे के साथ किले की तस्वीरों को हिन्दी के प्रमुख अख़बारों में शामिल अमर उजाला ने शेयर किया. अमर उजाला के फेसबुक पेज को करीब 75 लाख लोग फॉलो करते हैं. इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि यह दावा पूरी तरह झूठा है.

Advertisement
जोधपुर का मेहरानगढ़ किला( फोटो- Reuters) जोधपुर का मेहरानगढ़ किला( फोटो- Reuters)

खुशदीप सहगल / देवांग दुबे गौतम

  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

राजस्थान के जोधपुर में स्थित भव्य मेहरानगढ़ किले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब साझा की जा रही हैं. साथ ही ये दावा किया जा रहा है कि इस किले से पूरा पाकिस्तान दिखाई देता है. ऐसे दावे के साथ किले की तस्वीरों को हिन्दी के प्रमुख अख़बारों में शामिल ‘अमर उजाला’ ने शेयर किया. ‘अमर उजाला’ के फेसबुक पेज को करीब 75 लाख लोग फॉलो करते हैं. इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि यह दावा पूरी तरह झूठा है.

Advertisement

तस्वीरों के साथ दावे वाली पोस्ट को फेसबुक पर 1,200 से ज्यादा लोगों ने शेयर किया. साथ ही इसे 17,000 से ज्यादा लाइक भी मिले.

आपको बता दें कि गूगल मैप्स के अनुसार मेहरानगढ़ किले और पाकिस्तान के निकटतम बॉर्डर के बीच की हवाई दूरी ही कम से कम 215 किलोमीटर है.

समुद्र तल से 125 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस किले से 200 किलोमीटर दूर की चीज़ों को देखना व्यावहारिक तौर पर नामुमकिन है. ये सिर्फ उसी सूरत में संभव हो सकता जब पहाड़ों की कोई रेंज इतनी दूरी पर स्थित हो.

अगर ऐसे ही तर्क को सच मान लिया जाए तो मुंबई के इम्पीरियल टॉवर्स से पुणे के हिस्सों को भी देखा जा सकता. लेकिन वो भी नामुमकिन है. बता दें कि इम्पीरियल टॉवर्स की ऊंचाई मेहरानगढ़ किले से लगभग दुगनी है.  

Advertisement

पहले भी ऐसा ही दावा एक और अहम समाचार संगठन ‘दैनिक भास्कर’ कर चुका है. इसने 2015 में अपने एक लेख में दावा किया था कि मेहरानगढ़ किले से पाकिस्तान दिखता है. इस लेख में ये भी दावा किया गया था कि पाकिस्तान में भी एक ऐसा किला है जो दिखने में बिल्कुल मेहरानगढ़ किले जैसा है.

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर जिले में दरावड़ किला है जो राजस्थान में जैसलमेर जिले के किशनगढ़ किले की तरह दिखता है, जोधपुर के मेहरानगढ़ किले जैसा नहीं.

मेहरानगढ़ किले को लेकर ‘अमर उजाला’ का हालिया और ‘दैनिक भास्कर’ का अतीत में किया गया दावा, दोनों ही झूठे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement