फैक्ट चेक: हिमाचल चुनाव के इस ओपीनियन पोल में कांग्रेस नहीं, बीजेपी की जीत की संभावना जताई गई है

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें ओपीनियन पोल का हवाला देते हुए राज्य में कांग्रेस सरकार बनने की उम्मीद जताई गई है. जबकि इसकी हकीकत कुछ और ही है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
एबीपी न्यूज और सी वोटर के हालिया ओपीनियन पोल के मुताबिक हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जहां कांग्रेस को 38-46 सीटें मिलने की उम्मीद है, वहीं बीजेपी को 20-28 सीटें मिलने की उम्मीद है.
सच्चाई
एबीपी न्यूज और सी वोटर के हालिया ओपीनियन पोल के मुताबिक हिमाचल प्रदेश चुनाव में बीजेपी के खाते में 38-46 और कांग्रेस के खाते में 20-28 सीटें आ सकती हैं.

ज्योति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव 12 नवंबर को होंगे और वोटों की गिनती 8 दिसंबर को की जाएगी. इस चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें 'एबीपी न्यूज' और सी-वोटर के ओपीनियन पोल का हवाला देते हुए राज्य में कांग्रेस सरकार बनने की उम्मीद जताई गई है.

Advertisement


ये वीडियो किसी न्यूज बुलेटिन का लग रहा है. इसमें दाहिनी तरफ ऊपर 'न्यूज हेडलाइंस' का लोगो लगा है. साथ ही, 'ब्रेकिंग न्यूज' भी लिखा है. वीडियो के थंबनेल में लिखा है, 'एक और राज्य में भाजपा को झटका, 47-28 से कांग्रेस की बनेगी सरकार, दो तिहाई बहुमत से कांग्रेस का कब्जा.'  

वीडियो की पहली खबर का वॉइसओवर है, “एबीपी-सी वोटर्स ने भी हिमाचल प्रदेश का ओपीनियन पोल जनता के समक्ष रखा है. जिसमें बीजेपी की करारी हार और कांग्रेस की जीत लगभग तय मानी जा रही है. आपको बता दें कि एबीपी-सी-वोटर्स के अनुसार हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. दरअसल, कांग्रेस को 38 से 46 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं बीजेपी के खाते में 20 से 28 सीट आ सकती हैं. आम आदमी पार्टी को 0-1 सीट मिल सकती है. वहीं अन्य के खाते में 0-3 सीट आने का अनुमान है.

Advertisement

वहीं, एबीपी-सी वोटर्स के ओपीनियन पोल में सीएम के कामकाज से 33 फीसदी लोग खुश नजर आ रहे हैं जबकि 38 फीसदी लोग सीएम के कामकाज को खराब बता रहे हैं. वहीं 29 फीसदी लोगों ने सीएम के कामकाज को औसत बताया है. बहरहाल सीएम पद के लिए जयराम ठाकुर की छुट्टी होना तय माना जा रहा है.”

ठीक यही बुलेटिन 'न्यूज हेडलाइंस' नाम के एक यूट्यूब चैनल पर भी मौजूद है.  


इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “47-28 से बनेगी कांग्रेस की सरकार”.  

इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि एबीपी-सी वोटर के सर्वे में हिमाचल प्रदेश चुनाव में कांग्रेस की नहीं बल्कि बीजेपी की जीत की उम्मीद जताई गई है. वायरल वीडियो में कही गई बात के ठीक उलट, सर्वे में बीजेपी के 38-46 और कांग्रेस के 20ं-28 सीटें हासिल करने का अनुमान जताया गया है.

इसी तरह, वायरल वीडियो में कही गई ये बात भी पूरी तरह गलत है कि एबीपी न्यूज के सर्वे में हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर के काम को 33 फीसदी लोगों ने अच्छा और 38 फीसदी लोगों ने बुरा बताया है. इस दावे के ठीक उलट, 38 प्रतिशत लोगों ने सीएम के काम को अच्छा तो 33 प्रतिशत लोगों ने बुरा बताया है.

Advertisement


कैसे पता लगाई सच्चाई?


वायरल वीडियो के थंबनेल में दिए गए आंकड़े, इसके वॉइसओवर में बताए गए आंकड़ों से मेल नहीं खा रहे. न ही इनका कोई मतलब निकल रहा है. इससे इन्हें लेकर शक पैदा होता है. जहां थंबनेल में लिखा है '47-28 से कांग्रेस की बनेगी सरकार', वहीं वॉइसओवर में कहा जाता है कि कांग्रेस को 38 से 46 और बीजेपी को 20 से 28 सीटें मिलने का अनुमान है.

हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में बीजेपी की सरकार है. यहां की विधानसभा में कुल 68 सीटें हैं. मौजूदा सरकार का कार्यकाल 8 जनवरी, 2023 को खत्म हो रहा है.
 

प्रदेश के आगामी चुनावों के मद्देनजर हाल ही में एबीपी न्यूज और सी वोटर संस्था ने एक ओपीनियन पोल किया. एबीपी न्यूज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस ओपीनियन पोल पर आधारित रिपोर्ट देखी जा सकती है.

इसके मुताबिक, इस चुनाव में बीजेपी को 38-46, कांग्रेस को 20-28, आम आदमी पार्टी को 0-1 और अन्य पार्टियों को 0-3 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है.

इसी रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि 38 प्रतिशत लोगों ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के काम को अच्छा, 29 प्रतिशत ने औसत और 33 प्रतिशत ने बुरा बताया.
 

Advertisement
 


कई अलग-अलग न्यूज आउटलेट्स ने भी इस सर्वे पर आधारित रिपोर्ट छापी हैं. 

कुल मिलाकर बात साफ है, एबीपी न्यूज-सी वोटर के हिमाचल चुनाव संबंधी ओपीनियन पोल के आंकड़ों को भ्रामक तरीके से पेश किया जा रहा है. इससे ऐसा लग रहा है कि इस सर्वे में कांग्रेस की जीत की संभावना जताई गई है. जबकि असलियत में इसमें बीजेपी की जीत की उम्मीद जताई गई है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement