फैक्ट चेक: चुनाव आयुक्त अशोक लवासा के कार एक्सीडेंट की खबर झूठी

फेसबुक पर वायरल ताजा मैसेज के अनुसार चुनाव आयुक्त अशोक लवासा का कार से भयंकर एक्सीडेंट हुआ है, हालांकि इस एक्सीडेंट में उनकी जान बच गई.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
चुनाव आयुक्त अशोक लवासा का कार से भयंकर एक्सीडेंट, बाल बाल बचे
सच्चाई
अशोक लवासा का नहीं हुआ है कोई एक्सीडेंट

अमनप्रीत कौर

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

वित्तमंत्री अरुण जेटली की बीमारी और पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या की कार एक्सीडेंट में मौत की झूठी खबरों के बाद अब एक और खबर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है. फेसबुक पर वायरल ताजा मैसेज के अनुसार चुनाव आयुक्त अशोक लवासा का कार से भयंकर एक्सीडेंट हुआ है, हालांकि इस एक्सीडेंट में उनकी जान बच गई.

चुनावआयुक्त अशोक लवासा का कार से भयंकर एक्सीडेंट पर बाल बाल बचे बाकी सब चुप रहे.. ईवीएम की पोल न खुले इस लिए होगा शायद.

Advertisement

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि चुनाव आयुक्त अशोक लवासा के कार एक्सीडेंट की खबर में कोई सच्चाई नहीं है. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

फेसबुक यूजर 'Jigar Thakkar ' ने पोस्ट में लिखा: "चुनाव चुनावआयुक्त अशोक लवासा का कार से भयंकर एक्सीडेंट पर बाल बाल बचे बाकी सब चुप रहे.. ईवीएम की पोल न खुले इस लिए होगा शायद

आयुक्त अशोक लवासा का कार से भयंकर एक्सीडेंट पर बाल बाल बचे बाकी सब चुप रहे..ईवीएम की पोल न खुले इसलिए होगा शायद."

खबर लिखे जाने तक यह पोस्ट 600 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका था. यह पोस्ट फेसबुक पर काफी वायरल हो रही है.

वायरल पोस्ट का सच जानने के लिए "आजतक" ने चुनाव आयोग में संपर्क किया. वहां मौजूद अधिकारियों ने इस खबर का खंडन किया है. वहीं इस खबर की पुष्टि करती हुई कोई मीडिया रिपोर्ट भी हमें नहीं मिली. बेशक चुनाव आयुक्त के साथ अगर इस तरह की कोई घटना होती, तो यह बड़ी खबर होती और मीडिया में सुर्खियों में भी होती.

Advertisement

इससे पहले हाल ही अरुण जेटली के बीमार होने की खबरें भी सोशल मीडिया पर आई थीं. हालांकि पीआईबी के प्रधान महानिदेशक और केंद्र सरकार के प्रवक्ता सितांशु कर ने ट्वीट कर इन खबरों का खंडन किया था. कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों  ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया. साल 2018 में जेटली का किडनी प्रत्यारोपण हुआ था.

इसी तरह पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या की कनाडा में कार एक्सीडेंट में मौत की खबर भी सोशल मीडिया पर आई. जिसके बाद जयसूर्या ने खुद ट्वीट कर इस खबर का खंडन किया और बताया कि वे पिछले कुछ समय में कनाडा ही नहीं गए हैं.

पड़ताल में यह स्पष्ट हुआ कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही चुनाव आयुक्त अशोक लवासा के एक्सीडेंट की खबर में सच्चाई नहीं है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement