फैक्ट चेक: ननचाकू से टेबल टेनिस खेल रहा यह व्यक्ति नहीं है ब्रूस ली

फेसबुक यूजर Sumita Chakraborty व अन्य ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, जिसका हिंदी अनुवाद है: 1970 की दुर्लभ क्लिप, ब्रूस ली अपने ननचाकू से टेबल टेनिस खेलते हुए.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ननचाकू से टेबल टेनिस खेलते ब्रूस ली की दुर्लभ वीडियो
सच्चाई
वायरल वीडियो ब्रूस ली का नहीं नोकिया फोन लॉन्च के लिए बनाए गए एड फिल्म का है.

चयन कुंडू

  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है, इसमें एक मार्शल आर्टिस्ट ननचाकू (मार्शल आर्ट में इस्तेमाल होने वाला एक तरह का हथियार) से टेबल टेनिस खेलता दिख रहा है. फेबसुक पर इस ब्लैक एंड व्हाइट क्लिप को बहुत लोग साझा कर रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा मार्शल आर्टिस्ट कोई और नहीं बल्कि ब्रूस ली है और यह वीडियो 1970 में शूट किया गया था.

Advertisement

फेसबुक यूजर 'Sumita Chakraborty'  व अन्य ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, जिसका हिंदी अनुवाद है: '1970 की दुर्लभ क्लिप, ब्रूस ली अपने ननचाकू से टेबल टेनिस खेलते हुए.'

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां  देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. वीडियो में दिख रहा मार्शल आर्टिस्ट ब्रूस ली नहीं है.

यह एक एडवर्टीजमेंट क्लिप का डि​जिटल क्रिएशन है. यह क्लिप साल 2008 में एक अंतरराष्ट्रीय एडवर्टाइजिंग कंपनी ने नोकिया N96 लिमिटेड एडिशन ब्रूस ली सेल फोन के लॉन्च के लिए बनाया था. 1.12 मिनट का यह वीडियो पिछले कुछ सालों से फेसबुक पर वायरल है. कई यूजर्स इसे सच मानकर शेयर कर चुके हैं.

Sumita Chakraborty की पोस्ट पर एक यूजर 'Devranjan Dev' ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि यह वीडियो नोकिया फोन के एडवर्टीजमेंट के लिए बनाया गया था. हमने कीवर्ड्स की मदद से जब इंटरनेट पर सर्च किया तो हमें ऐसे बहुत से आर्टिकल्स मिले और नोकिया की एडवर्टीजमेंट का वीडियो भी मिला.

Advertisement

' Adweek.com'   वेबसाइट ने इस एडवर्टीजमेंट के बारे में अपने एक आर्टिकल में लिखा. इसके अनुसार यह एड क्लिप एजेंसी जेडब्ल्यूटी बीजिंग ने तैयार किया था.

हमें कई गैजेट्स की वेबसाइट्स जैसे 'gsmarena.com' और 'adage.com'   पर भी इस फोन के लॉन्च संबंधी आर्टिकल नजर आए.

'Agency. Asia' को इंटरव्यू देते हुए एड एजेंसी के चीफ क्रिएटिव ऑफिसर पॉली चू ने 'ब्रूस ली पिंग—पॉन्ग कैम्पेन' की वीडियो क्लिप कैसे तैयार की गई इसके बारे में बताया.

मार्शल आर्ट्स स्टार ब्रूस ली की मौत साल 1973 में हो गई थी. यह एड फिल्म उनकी मौत के ठीक 35 साल बाद बनाई गई थी. एड में ब्रूस ली का किरदार निभाने वाले आर्टिस्ट का चेहरा काफी हद तक ली के चेहरे से मेल खाता है.

फैक्ट चेक वेबसाइट 'Snopes'   ने भी इस दावे की पोल खोली थी.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement