फैक्ट चेक: नाना पाटेकर नहीं गए बागेश्वर धाम, ये वीडियो पांच महीने पुराना है

"आजतक" ने पाया कि नाना पाटेकर के बागेश्वर धाम जाने की खबर पूरी तरह गलत है. इस वीडियो में नाना के भाषण का जो वीडियो इस्तेमाल किया गया है, वो फरवरी में राजस्थान के माउंट आबू में आयोजित एक कार्यक्रम से संबंधित है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर हाल ही में बागेश्वर धाम पहुंचे.
सच्चाई
खबर लिखे जाने तक, नाना पाटेकर बागेश्वर धाम नहीं गए हैं. नाना ने ये भाषण पांच महीने पहले माउंट आबू, राजस्थान के एक कार्यक्रम में दिया था.

ज्योति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

सोशल मीडिया पर कई लोग ऐसा कह रहे हैं कि बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर हाल ही में बागेश्वर धाम गए. ऐसा कहने वाले लोग सबूत के तौर पर एक वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसमें वो कहते हैं, "हमारी शूटिंग आज बंद रखी है हमने. मैंने कहा, नहीं, जाना है, क्योंकि ये बात करने का मौका मिलेगा मुझे. मैंने कोई मेहरबानी नहीं की. मैं वहीं जाता हूं जहां मुझे खुशी मिलती है. मंदिर मुझे अच्छा नहीं लगता. मंदिर में जाने के बाद मुझमें जो बदलाव आता है वो मुझे अच्छा लगता है इसलिए मुझे मंदिर अच्छा लगता है. मंदिर, मैं सच कहता हूं, मैं जाता नहीं. भगवान के जैसे इतने लोग मेरी जिंदगी में मुझे मिले. उनके सामने झुकते-झुकते भगवान की तो बारी आई ही नहीं. एक बार जाएंगे तो बात करेंगे तब."  

Advertisement

वीडियो में कई जगह बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी दिखाई देते हैं.

वीडियो के अंत में वॉइसओवर है, "बाबा धीरेंद्र शास्त्री से मिलने के लिए बड़े-बड़े सेलिब्रिटी, यहां तक कि पीएम नरेंद्र मोदी तक, अपनी हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं. बाबाजी जो बोलते हैं दिन दहाड़े बोलते हैं जिससे उनके पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ती जा रही है. जिनसे मिलने के लिए सुपरस्टार नाना पाटेकर भी बागेश्वर धाम पहुंचे. और पहुंच कर उन्होंने लोगों के साथ मन की बात शेयर की."

 

एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "नाना पाटेकर पहुंचे बागेश्वर धाम".

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

"आजतक" ने पाया कि नाना पाटेकर के बागेश्वर धाम जाने की खबर पूरी तरह गलत है. इस वीडियो में नाना के भाषण का जो वीडियो इस्तेमाल किया गया है, वो फरवरी में राजस्थान के माउंट आबू में आयोजित एक कार्यक्रम से संबंधित है.

Advertisement

नाना पाटेकर ने खुद हमें बताया है कि वो कभी बागेश्वर धाम नहीं गए.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

कीवर्ड सर्च के जरिये तलाशने पर हमें वायरल वीडियो 'ब्रह्म कुमारीज' संस्था के यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां इसे 17 फरवरी, 2023 को पोस्ट किया गया था. वायरल वीडियो वाला हिस्सा इस वीडियो में तकरीबन नौ मिनट चालीस सेकंड पर देखा जा सकता है.

दरअसल उस वक्त राजस्थान के माउंट आबू स्थित 'ब्रह्म कुमारीज' संस्था के परिसर में 'जल जन अभियान' का एक कार्यक्रम हुआ था.

'जल जन अभियान' एक ऐसा अभियान है जिसे भारत सरकार और 'ब्रह्म कुमारीज' संस्था मिलकर चला रहे हैं. इसके तहत देशभर के जल स्रोतों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है.

माउंट आबू में आयोजित कार्यक्रम में नाना पाटेकर के अलावा केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उदयपुर के राजकुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और कवि-गीतकार मनोज मुंतशिर भी मौजूद थे.

इसके बारे में कई जगह खबरें भी छपी थीं.

हमने इस बारे में पुख्ता जानकारी पाने के लिए बागेश्वर धाम के पीआरओ कमल अवस्थी से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि नाना पाटेकर के बागेश्वर धाम जाने की बात गलत है.  

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement