कोरोना वायरस प्रकोप के चलते देश लॉकडाउन के चौथे चरण में है. राज्य सरकारों ने हालात की समीक्षा करते हुए प्रतिबंधों में कुछ ढील भी दी है. इसके साथ ही कुछ चुनिंदा इलाके और बाजारों को खोल दिया गया है.
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक भीड़ भरे बाजार का वीडियो वायरल हो रहा है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हैदराबाद के मदीना बाजार का है जहां लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए ईद की खरीदारी कर रहे हैं.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल वीडियो भारतीय शहर हैदराबाद का नहीं, बल्कि पाकिस्तान के फैसलाबाद का है, जहां हाल ही में लॉकडाउन में कुछ ढील दी गई थी. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
एक ट्विटर यूजर "Ajayraj S Muthaliya " ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "हैदराबाद के मदीना मार्केट में आज".
हमारी पड़ताल
वायरल वीडियो के एक फ्रेम का रिवर्स सर्च करने पर हमने पाया कि यह वीडियो पाकिस्तानी पत्रकार मोहम्मद लीला ने अपने वेरीफाइड हैंडल से शेयर करते हुए दावा किया था कि यह वीडियो पाकिस्तान का है. हालांकि, बाद में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया.
मोहम्मद लीला के ट्वीट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
हमें पाकिस्तान के ही एक व्यवसायी उसामा कुरैशी का भी ट्वीट मिला, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि यह वीडियो पाकिस्तान के फैसलाबाद का है.
हमने गूगल मैप्स पर Aini shoes Faisalabad लिख कर सर्च किया तो हमें मैप पर न्यू अनारकली बाजार में यह दुकान मिल गई, यानी कि वायरल वीडियो फैसलाबाद के न्यू अनारकली बाजार में ही शूट किया गया है.
हमने इंटरनेट पर उपलब्ध दुकान के फोन नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया, बात होने पर इस खबर को अपडेट कर दिया जाएगा.
भारत में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया गया है और इस चरण के लिए राज्यों ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. राज्यों ने ऐसे इलाकों में जहां कोरोना संक्रमण के केस नहीं हैं, वहां व्यवसायों में ढील दी है. ऐसे इलाकों में लोगों को तय समय सीमा के अंदर जरूरी वस्तुओं की खरीदारी की अनुमति होगी. लेकिन वायरल वीडियो भारतीय शहर हैदराबाद का नहीं, बल्कि पाकिस्तान के न्यू अनारकली बाजार, फैसलाबाद का है.
अमनप्रीत कौर