फैक्ट चेक: ज्वालामुखी की राख से भरी झील का वीडियो रेगिस्तान का बताकर वायरल

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रेत समुद्र जैसा दिख रहा है. इसमें एक खोताखोर ऑक्सीजन का सिलेंडर बांधे हुए दिखाई देता है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो के साथ दावा किया गया कि यह सऊदी अरब सीमा के दक्षिण में स्थित एलेन अलखाई रेगिस्तान का दृश्य है.
सच्चाई
यह अर्जेंटीना की नहुएल हुआपी झील का दृश्य है जो 2011 में चिली के पुयेहुए ज्वालामुखी की राख से भर गई थी.

चयन कुंडू

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

इंटरनेट यूजर्स एक ऐसे वीडियो को देखकर अभिभूत हैं जो प्रकृति का विचित्र नजारा दिखा रहा है. वीडियो में रेत समुद्र जैसा दिख रहा है जिसमें एक गोताखोर ऑक्सीजन का सिलेंडर बांधे हुए दिखाई देता है.

यह वीडियो फेसबुक पेज 'All About Geography ' से शेयर किया गया है और इसके कैप्शन में लिखा है, 'लोकेशन सऊदी अरब सीमा के दक्षिण में...यह पानी नहीं है... यह रेत है... हां रेत. इसे एलेन अलखाई रेगिस्तान कहा जाता है.'

Advertisement

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है. यह एलेन अलखाई रेगिस्तान का दृश्य नहीं है. यह अर्जेंटीना की नहुएल हुआपी झील का दृश्य है जो 2011 में चिली के पुयेहुए ज्वालामुखी (Puyehue-Cordon Caulle volcano) की राख से भर गई थी.

यह वीडियो फेसबुक पेज 'All About Geography' से करीब डेढ़ लाख यूजर्स ने शेयर किया है. इसके अलावा दूसरे यूजर्स जैसे 'Biology and Environment ' और ऐसे तमाम यूजर्स ने इसे ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया है.

कई लोगों ने वायरल वीडियो के इस दावे से असहमति भी जताई है कि यह वीडियो सऊदी अरब के रेगिस्तान का नहीं है. उनका कहना है कि यह वीडियो अर्जेंटीना की नहुएल हुआपी झील का है. की-वर्ड सर्च की मदद से हमने पाया कि मुख्यधारा की मीडिया जैसे 'द टेलीग्राफ ' और 'एबीसी न्यूज' ने भी यह वीडियो प्रकाशित किया है.

Advertisement

इन सभी लेखों के अलावा नेशनल ज्योग्राफिक ने भी इस ज्वालामुखी के बारे में रिपोर्ट किया है कि चिली के पुयेहुए ज्वालामुखी से निकली राख फैली और चिली के बॉर्डर पर मौजूद अर्जेंटीना की नहुएल हुआपी झील में भर गई. यह घटना 12 जून, 2011 की है.

इस तथ्य से वायरल वीडियो के साथ किए गए उस दावे की हवा निकल जाती है कि यह वीडियो सऊदी अरब के रेगिस्तान का है. यह दावा गलत है. यह चिली के बॉर्डर पर मौजूद अर्जेंटीना की उस नहुएल हुआपी झील का वीडियो है जो ज्वालामुखी की राख से भर गई है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement