फैक्ट चेक: गौरव भाटिया ने नहीं दिया पीएम मोदी के खिलाफ बयान, वायरल वीडियो अधूरा है

सोशल मीडिया पर इन दिनों बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया का एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कई लोग ऐसा कह रहे हैं कि हाल ही में एक टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता ने नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना 'लोकतंत्र का अपमान' करार दिया है. यह झूठ है. वायरल वीडियो अधूरा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक टीवी डिबेट के दौरान नरेंद्र मोदी के देश का पीएम बनने को लोकतंत्र का अपमान बताया.
सच्चाई
वायरल वीडियो अधूरा है. पूरे वीडियो में दिखता है कि गौरव भाटिया ने ऐसी टिप्पणी नहीं की थी.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

सोशल मीडिया पर इन दिनों बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया का एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कई लोग ऐसा कह रहे हैं कि हाल ही में एक टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता ने नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना 'लोकतंत्र का अपमान' करार दिया है.

‘आजतक’ के इस वीडियो में गौरव भाटिया को कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के साथ एक टीवी डिबेट में हिस्सा लेते हुए देखा जा सकता है. 6 सेकंड के इस वीडियो में गौरव कहते हैं, “लोकतंत्र का अपमान तब होता है जब श्री नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बनते हैं देश के.'

Advertisement

इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस के नेता मोहम्मद वसीम ने ट्विटर पर लिखा, 'लोकतंत्र का अपमान तो तब होता है जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं. कभी गोडसे मुर्दाबाद कभी प्रधानमंत्री मोदी जी का अपमान, जब हिम्मत नहीं होती सुप्रिया जी से डिबेट करने की तो काहे आकर अपनी पार्टी की फजीहत कराते हो.'

 

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. फेसबुक पर भी इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है.  

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो अधूरा है. पूरे वीडियो में दिखता है कि गौरव भाटिया ने पीएम मोदी के लिए ऐसी टिप्पणी नहीं की थी.  

कैसे पता लगाई सच्चाई?   

खोजने पर हमें  इस डिबेट का पूरा वीडियो ‘आजतक’ के यूट्यूब चैनल पर मिला जिसे 21 जनवरी, 2023 को अपलोड किया गया था. चैनल के  'हल्ला बोल' कार्यक्रम में गौरव भाटिया और सुप्रिया श्रीनेत ने हिस्सा लिया था.  

Advertisement

इस वीडियो में 13 मिनट 35 सेकंड पर दिखता है कि सुप्रिया श्रीनेत के खिलाफ तंज कसते हुए गौरव भाटिया कहते हैं, 'इन्होंने कहा कि आप अपमान करते हैं हमारी पार्टी के अध्यक्ष का. लोकतंत्र का अपमान हो रहा है इनके हिसाब से.'

 

 

गौरव आगे बोलते हैं, 'लोकतंत्र का अपमान तब होता है जब श्री नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बनते हैं देश के, और उनको कहा जाता है 'चौकीदार चोर है.' और उसके बाद माफी मांगी जाती है कान पकड़ के, राहुल गांधी कहते हैं I am sorry. I lied before the hounarble Supreme Court (मुझे अफ़सोस है. मैंने माननीय सर्वोच्च न्यायालय के सामने झूठ बोला). और उसके बाद जनता ऐसा करारा थप्पड़ मारती है के चहरे पर सूजन रहती है. वो होता है लोकतंत्र का अपमान.'  

दरअसल साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने फ्रांस के साथ हुई लड़ाकू विमान राफेल की डील में घोटाले का आरोप लगाया था. उस वक्त राहुल अक्सर 'चौकीदार चोर है' जैसे नारों के साथ मोदी के खिलाफ हमला किया करते थे. इस कथित घोटाले का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था . 

जाहिर है, पूरे वीडियो देखने पर ये बात साफ हो जाती है कि गौरव भाटिया का आधा-अधूरा वीडियो भ्रामक तरीके से शेयर किया जा रहा है.  

Advertisement

(रिपोर्ट: ऋद्धीश दत्ता) 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement