फैक्ट चेक: ये वीडियो कमलनाथ के सचिव के घर बरामद हुए पैसे का नहीं

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग के छापे को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के जरिए फर्जी खबरें फैलाने की कोशिश की जा रही है. आखिर इस वीडियो की सच्चाई क्या है.....जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
कमलनाथ के सचिव के यहां से छापेमारी में मिला कैश. इसे जलाने की कोशिश भी की गई.
सच्चाई
वायरल वीडियो मैड्रिड के आर्टिस्ट अल्जेंड्रो मॉन्ग का आर्ट वर्क है और वीडियो में नजर आ रहे नोट असली नहीं हैं.

अमनप्रीत कौर

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग के छापे पड़े. इसके बाद कमलनाथ को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैलने लगी हैं. फेसबुक पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कमरे में नोटों का ढेर दिखाई दे रहा है और इनमें से कुछ नोट जले हुए भी दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि कमलनाथ के सचिव के यहां छापा पड़ने के बाद ये नोट बरामद किए गए और इन्हें जलाने की कोशिश भी की गई.

Advertisement

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहे वीडियो का कमलनाथ या उनके किसी करीबी से कोई लेना देना नहीं है. ना ही ये वीडियो छापे में बरामद हुई रकम का है. ये एक आर्टिस्ट की कला के नमूने का वीडियो है.

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

फेसबुक यूजर 'कनक मिश्र' ने ये वीडियो और कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा:- 'मध्य प्रदेश में कमलनाथ के सचिव के यहां से बरामद नोटों का ढेर, जिसे छापा पड़ने के बाद जलाने की भी कोशिश की गई, ये लो चोरों की तिजोरी.'

खबर लिखे जाने तक ये पोस्ट तीन हजार से ज्यादा बार शेयर की जा चुकी थी. दिल्ली के आयकर विभाग ने कमलनाथ के पूर्व सलाहकार राजेंद्र मिगलानी और ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी प्रवीण ककड़ के घर और दफ्तर पर छापेमारी की है. तमाम प्रमुख मीडिया संस्थान इस कार्रवाई को रिपोर्ट कर रहे हैं.

Advertisement

इसके अलावा फेसबुक यूजर 'Nilu Sonu Mourya' और 'Chokidar D Patidar'  सहित कई लोगों ने इस वीडियो को पोस्ट किया है.

वायरल वीडियो का सच जानने के लिए जब हमने इसे रिवर्स सर्च किया, तो पाया कि ये मैड्रिड में रहने वाले आर्टिस्ट अल्जेंड्रो मॉन्ग की कला का एक नमूना है. अल्जेंड्रो ने अपना ये आर्ट वर्क साल 2018 में आयोजित हुए आर्ट मैड्रिड फेस्टिवल में प्रदर्शित किया था. इस आर्ट फेस्टिवल को देखने आए एक व्यक्ति ने 27 फरवरी 2018 को ये वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसे बाद में अल्जेंड्रो ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था.

अल्जेंड्रो के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस आर्ट वर्क की और भी तस्वीरें देखी जा सकती हैं, जिनमें वो इनको तैयार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने ये स्कल्पचर हाथों से पेंट किए गए पांच लाख नकली नोटों से बनाया है.

ये वीडियो पहले भी कई बार अलग अलग दावों के साथ वायरल हो चुका है. भारत ही नहीं ये वीडियो कैमरून, हैती, रूस और पाकिस्तान में भी अलग-अलग दावों के साथ वायरल हो चुका है. कुछ दिनों पहले फैक्ट चेकर बूम लाइव और एसएमहॉक्सलेयर ने इस वीडियो का सच सामने रखा था, जब दावा किया गया था कि तमिलनाडु में एक नेता के गोदाम में आग लगने के बाद वहां रखे नोटों के ढेर जल गए.

Advertisement

पोस्ट में वीडियो के साथ सूटकेस में कैश की भी तस्वीरें हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई सहित कई मीडिया संस्थानों ने इन तस्वीरों का इस्तेमाल छापेमारी के इन मामलों में किया है. हालांकि इंडिया टुडे स्वतंत्र रूप से इन तस्वीरों की पुष्टि नहीं करता.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement