एक चुनावी सर्वे का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इंडिया ब्लॉक को लोकसभा चुनाव में एनडीए से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जता रहे हैं. इसे शेयर करते हुए ये भी दावा किया जा रहा है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी की सीट खतरे में है.
स्क्रीनशॉट में 'एबीपी न्यूज' का लोगो नजर आ रहा है और इसमें एनडीए को 232-253 सीटें और इंडिया गठबंधन को 258-286 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. साथ ही, मनोज तिवारी की तस्वीर के साथ लिखा है, "उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी की सीट खतरे में."
एक फेसबुक यूजर ने इस स्क्रीनशॉट को पोस्ट करते हुए लिखा, "आज तो इस "चैनल वाले ने भी #खुल्लम-खुल्ला #इंडिया_गठबंधन की "सरकार बनवा रहा है!"
ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक ने पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट फर्जी है. इसे एबीपी न्यूज के दिसंबर, 2023 में जारी हुए ओपीनियन पोल के वीडियो में छेड़छाड़ करके बनाया गया है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
कीवर्ड सर्च के जरिये तलाशने पर हमें 'एबीपी न्यूज' के दिसंबर 2023 में किए गए ओपीनियन पोल का एक वीडियो मिला. इसे देखकर सारी कहानी साफ हो जाती है. इसमें करीब नौ सेकेंड पर वायरल स्क्रीनशॉट वाला फ्रेम देखा जा सकता है. दोनों लगभग एक जैसे हैं. असली वीडियो में मनोज तिवारी की तस्वीर के साथ, 'उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी की सीट खतरे में' नहीं बल्कि 'ठीक ठाक अंतर से आगे' लिखा है.
इसी तरह, जहां वायरल स्क्रीनशॉट में एनडीए गठबंधन को 232-253 सीटें और इंडिया गठबंधन को 258-286 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है, वहीं, असली वीडियो में एनडीए को 295-335 और इंडिया गठबंधन को 165-205 सीटें मिलने की संभावना जाहिर की गई है.
इसी तरह, जहां असली वीडियो में उत्तर भारत में एनडीए को 150-160 और इंडिया गठबंधन को 20-30 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है, वहीं, वायरल स्क्रीनशॉट में ये आंकड़े भी बदल दिए गए हैं. इसमें एनडीए को उत्तर भारत में मिलने वाली सीटों की संख्या घटाकर 90-110 कर दी गई है और इंडिया गठबंधन को मिलने वाली सीटों की संख्या बढ़ाकर 70-90 कर दी गई है.
'एबीपी न्यूज' ने भी किया है खंडन
'एबीपी न्यूज' ने 27 मई को एक ट्वीट के जरिये इस स्क्रीनशॉट को फर्जी बताया. साथ ही, ये स्पष्टीकरण भी दिया कि ऐसी कोई खबर 'एबीपी न्यूज' पर प्रसारित नहीं की गई है.
मनोज तिवारी के बारे में एबीपी के ओपीनियन पोल में क्या कहा गया था?
'एबीपी न्यूज' के यूट्यूब चैनल पर 16 अप्रैल, 2024 को अपलोड की गई एक वीडियो रिपोर्ट में चैनल के दिसंबर 2023 वाले ओपीनियन पोल पर चर्चा की गई है. ये ओपीनियन पोल, एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने किया था. इसमें ओपीनियन पोल के हवाले से, दिल्ली की सातों सीटों पर बीजेपी के आगे रहने की संभावना जताई गई है.
वहीं, वीडियो में उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट के बारे में ये कहा गया है कि वैसे तो ये मनोज तिवारी की बेहद पक्की और मजबूत सीट है, लेकिन कांग्रेस ने इस सीट से कन्हैया कुमार के नाम की घोषणा करके इस मुकाबले को रोचक बना दिया है.
इस रिपोर्ट में सी-वोटर इंटरनेशनल के फाउंडर-डायरेक्टर यशवंत देशमुख बताते हैं, "हमारे आंकड़े कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित होने से पहले के हैं. इसलिए इसको उस परिप्रेक्ष्य में ही देखना चाहिए".
आचार संहिता के चलते एग्जिट पोल पर है रोक
गौरतलब है कि चुनावी आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग की तरफ से 19 अप्रैल की सुबह 7 बजे से लेकर 1 जून शाम 6:30 बजे के बीच कोई भी एग्जिट पोल दिखाने पर रोक लगाई है. जाहिर है, चुनाव के दौरान ऐसा कोई सर्वे जारी नहीं हो सकता.
हमारी पड़ताल से ये बात साबित हो जाती है कि एबीपी न्यूज के चुनाव से पहले के ओपीनियन पोल के वीडियो का स्क्रीनशॉट एडिट करके इंडिया गठबंधन के चुनाव में आगे होने का झूठा दावा किया जा रहा है.
ज्योति द्विवेदी