फैक्ट चेक: दहेज में बाइक लेने पर अड़े दूल्हे को लड़की वालों ने सिखाया सबक? स्क्रिप्टेड है ये वीडियो

क्या आप ऐसी किसी शादी में गए हैं जहां लड़के और लड़की वालों के बीच भयानक झगड़ा हो जाए और वो इतना बढ़ जाए कि दुल्हन का भाई दूल्हे का कॉलर ही पकड़ ले? सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये एक सच्ची घटना का वीडियो है जिसमें दहेज में मोटरसाइकिल न मिलने पर दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया. इस बात से नाराज होकर लड़की वालों ने शादी तोड़ दी.
सच्चाई
ये एक स्क्रिप्टेड वीडियो है जिसे दहेज प्रथा के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए बनाया गया था.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

क्या आप ऐसी किसी शादी में गए हैं जहां लड़के और लड़की वालों के बीच भयानक झगड़ा हो जाए और वो इतना बढ़ जाए कि दुल्हन का भाई दूल्हे का कॉलर ही पकड़ ले? सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में एक टेंट के अंदर कुछ लोग बहस करते नजर आ रहे हैं. उनके आसपास फ्रिज, अलमारी जैसी कई चीजों के डिब्बे रखे हैं. एक आदमी ने दूल्हे का लिबास पहन रखा है. वो बाकी लोगों से कहता है, "मुझे बाइक चाहिए तभी सिंदूर डालेंगे."

Advertisement

ये सुन कर वहां खड़े लोग भड़क जाते हैं और कहते हैं, "तुमको चार लाख दिया जा रहा था, पचास हजार कम करने पर नहीं माना तुम्हारा बाप. तुमसे ज्यादा पढ़ी है लड़की."

इसके बाद भी दूल्हा मोटरसाइकिल की मांग पर अड़ा रहता है. अंत में लड़की वाले दहेज का केस करने की बात बोलकर शादी तोड़ देते हैं.

बहुत सारे लोग इसे असली घटना मान रहे हैं. एक फेसबुक यूजर ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, “दहेज ना मिलने पर दूल्हे ने किया शादी से इंकार, तो दुल्हन के भाई ने जम कर की पिटाई.” इस पोस्ट के कमेंट्स में कई लोग इस दुल्हे को पीटने और जेल भेजने की बात कर रहे हैं.

जब हमने इस वीडियो की जांच की तो हमें पता चला ये एक स्क्रिप्टेड वीडियो है जिसे दहेज प्रथा के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए बनाया गया था.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो में लोगों के बात करने का लहजा बिहारी लग रहा है. ये देखकर हमें लगा कि शायद इस वीडियो का कोई बिहार कनेक्शन हो सकता है.

इस वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें यह वीडियो ‘Mr.Morya Desikalakaar’ नाम के एक फेसबुक पेज पर मिला. यहां इसे 4 जून को अपलोड किया गया था.

यहां साफ तौर पर लिखा है कि ये एक स्क्रिप्टेड वीडियो है जिसे जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से बनाया गया है.

इस बारे में और जानकारी पाने के लिए हमने इस फेसबुक पेज के एडमिन मनजीत कुमार मौर्या से बात की. उन्होने 'आजतक' को बताया कि वे बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले हैं और इस वीडियो की स्क्रिप्ट उन्होंने ही लिखी थी. इसका डायरेक्शन भी उन्होंने ही किया था. इसकी शूटिंग लगभग 10 दिन पहले मोतिहारी में हुई थी.

वे कहते हैं, "दहेज की मांग को लेकर अक्सर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. यही वजह है कि हमने इस सामाजिक बुराई के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए ये वीडियो बनाया था."

मनजीत के फेसबुक पेज पर इस तरह के और भी कई स्क्रिप्टेड वीडियो देखे जा सकते हैं.

पड़ताल से ये बात साफ हो जाती है कि दहेज प्रथा के खिलाफ जागरुकता फैलाने के मकसद से बनाए गए एक स्क्रिप्टेड वीडियो को लोग असली घटना मान रहे हैं.

Advertisement

(यश मित्तल के इनपुट के साथ)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement