बिहार के गया में हाल ही में कोरोना आइसोलेशन वॉर्ड में एक महिला के साथ हुई रेप की घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर में एक महिला अस्पताल के बेड पर लेटी नजर आ रही है. दावा किया जा रहा है कि इस महिला का डॉक्टर ने ही रेप कर दिया. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद महिला की मौत हो गई.
वायरल हो रही तस्वीर करीब तीन साल पुरानी है. तस्वीर में नजर आ रही युवती का रेप कानपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में वॉर्ड बॉय ने किया था.
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 16 वर्षीय इस छात्रा को जून 2017 में एक पार्टी में तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहां आईसीयू में वॉर्ड बॉय ने कथित रूप से छात्रा को बेहोशी का इंजेक्शन दिया और उसका रेप किया.
बता दें कि हाल ही में बिहार के गया में कोरोना आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती एक महिला के साथ रेप की खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 25 वर्षीय यह महिला लुधियाना से पति के साथ गया आई थी. लुधियाना में उसका गर्भपात हुआ था. जिसके बाद ज्यादा ब्लीडिंग होने की वजह से उसे 27 मार्च को अनुराग नारायन मगध मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल के इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती करवाया गया था.
यहां कोरोना वायरस के शक में महिला को आइसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया, जहां हेल्थ वर्कर ने कथित रूप से महिला का रेप किया. महिला की कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया, लेकिन घर जाने के बाद ज्यादा ब्लीडिंग होने के कारण महिला की 6 अप्रैल को मौत हो गई.
हालांकि यह साफ है कि वायरल हो रही तस्वीर तीन साल पुरानी है, इसका कोरोना वायरस से कोई लेना-देना नहीं है.
अमनप्रीत कौर