केंद्र सरकार का मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन कर ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों पर भारी जुर्माना लगाना कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत से पुराने वीडियो व तस्वीरें गलत दावों के साथ साझा की जा चुकी हैं.
हाल ही में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ लोगों की भीड़ एक पुलिस वाले को घेरकर पीटती नजर आ रही है. दावा किया जा रहा है कि लोग चालान काटने से नाराज होकर ऐसा कर रहे हैं.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो करीब तीन साल पुराना है. इसका ट्रैफिक चालान व जुर्माने से कोई लेना देना नहीं है.
इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए "Imran Alam Aara " ने कैप्शन में लिखा: "#चालान काटने पर #जुर्माना भरते #लोग". खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 32000 से ज्यादा बार साझा किया जा चुका था.
वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे की पड़ताल करने के लिए हमने इंटरनेट पर "policeman beaten up by mob" लिखकर सर्च करना शुरू किया तो हमें "आज तक" के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो मिल गया. यह वीडियो 25 जुलाई 2016 को अपलोड किया गया था और इसके कैप्शन के अनुसार यह घटना गुजरात के सूरत की है. वहां कथित रूप से पुलिस की पिटाई से युवक की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने सब इंस्पेक्टर की धुनाई कर दी थी.
इस घटना से संबंधित हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी अकेले ही भीड़ पर काबू पाने की कोशिश करता है, लेकिन भीड़ उस पर हावी हो जाती है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी इस घटना का वीडियो ट्वीट किया था.
पड़ताल में यह स्पष्ट हुआ कि वायरल वीडियो तीन साल पुराना है और इसका ट्रैफिक चालान से कोई लेना देना नहीं है.
अमनप्रीत कौर